लखनऊ । आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने आईपीएस और पीपीएस अफसरों के तबादलों में हो रही अनियमितताओं के बारे में मुख्यमंत्री को सीधे ईमेल भेज शिकायत की है। इस शिकायत के आधार पर उत्तर प्रदेश शासन ने उनके खिलाफ तीसरी विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है।
डाॅ. नूतन ठाकुर ने शुक्रवार को बताया कि अमिताभ ने अपनी शिकायत में आईपीएस और पीपीएस अफसरों के बार-बार होने वाले तबादलों को अनुचित बताते हुए इनमें वरिष्ठ अफसरों की भूमिका की जांच की बात कही थी।
शासन के एक अधिकारी ने बताया कि अमिताभ ठाकुर ने आईपीएस और पीपीएस अफसरों के तबादलों में हो रही अनियमितताओं के बारे में मुख्यमंत्री को सीधे ईमेल भेजा जो गंभीर अनियमितता है।
बता दें कि अमिताभ पर सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के खिलाफ शिकायत देने के बाद विभिन्न आरोपों के सम्बन्ध में 13 जुलाई 2015 को और मुख्यमंत्री आवास के सामने अकेले बैठने के प्रयास में मई 2016 में प्रारंभ दो विभागीय कार्रवाई पहले से चल रही है।