नई दिल्ली । दिल्ली की आम आदमी पार्टी के पूर्व मंत्री संदीप कुमार को दिल्ली की निचली अदालत ने दुष्कर्म के एक मामले में जमानत दे दी है। संदीप कुमार की जमानत याचिका का विरोध करते हुए दिल्ली पुलिस ने कहा था कि संदीप कुमार एक प्रभावशाली व्यक्ति हैं और वह जांच को प्रभावित कर सकते हैं। पीड़िता संदीप कुमार के विधानसभा क्षेत्र में ही रहती है और अगह वह बाहर निकलते हैं तो सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं। वहीं संदीप कुमार के वकील ने दलील दी की जांच पूरी हो चुकी है और उन्हें अब और जेल में रखे जाने की कोई जरूरत नहीं है। वकील ने कहा कि, संदीप कुमार को करीब दो माह से ज्यादा समय से जेल में रखा गया है और गिरफ्तारी के बाद से उनके व्यवहार पर किसी ने कोई सवाल नहीं उठाया।
गौरतलब है कि संदीप कुमार को 3 सितंबर को तब गिरफ्तार किया गया था जब एक सीडी में वह कथित तौर पर एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालात में दिखे थे। सीडी में दिखने वाली महिला ने उनके खिलापफ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए दिल्ली के सुल्तानपुरी थाने में केस दर्ज कराया था। इस घटना के बाद अरविंद केजरीवाल ने संदीप कुमार को मंत्रिपद से बर्खास्त कर दिया था।