मुंबई । राज्य सरकार किसी भी कीमत पर अट्रॉसिटी एक्ट को रद्द नहीं करेगी। सरकार अट्रॉसिटी एक्ट का दुरुपयोग न हो, इस पर तेजी से काम कर रही है। यह जानकारी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने शासकीय निवास वर्षा बंगले पर आयोजित दिवाली स्नेह सम्मेलन को संबोधित करते हुए शनिवार को पत्रकारों को दिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अट्रॉसिटी एक्ट का दुरुपयोग रोके जाने के लिए सरकार जरुरी डाटा एकत्र कर रही है और इस आधार पर इसका दुरुपयोग रोके जाने के लिए उपाय योजना बनाने वाली है। राज्य के हर जिले में निकलने वाला मराठा मोर्चा किसी जाति अथवा संप्रदाय के विरुद्ध नहीं है। इस मोर्चे में मराठा समाज के लोगों ने शांति व व्यवस्था को बनाए रऽने का प्रयास किया है , इसलिए नेताओं को भी इसका ध्यान रऽना चाहिए। पिछले दो साल से राज्य में किसी भी तरह का घोटाला नहीं हुआ है। विपक्ष ने कुछ मंत्रियों पर महज आरोप लगाए हैं , किसी भी तरह का सबूत नहीं दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की आर्थिक स्थिति ठीक है और सरकार मुंबई सहित समूचे राज्य में विकास कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि वह अपना कार्यकाल पूरा करेंगे, इसमें किसी भी तरह की शंका नहीं है।