चमोली । क्षेत्र पंचायत, नारायणबगड की बैठक विकास खण्ड सभागार में ब्लाक प्रमुख अंसी देवी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, सदस्यों द्वारा सदन में विकास संबंधी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में सड़क, विद्युत, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि मुद्दे छाये रहे। बैठक में सदस्यों ने विभागीय अधिकारियों द्वारा समस्याओं का समय पर समाधान न करने पर नारजगी और रोष प्रकट किया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए ब्लाक प्रमुख श्रीमती अंसी देवी ने सदस्यों से कहा कि वह सदन की गरिमा रखते हुए अपनी समस्याएं रखें तथा संबंधित विभागीय अधिकारी सदस्यों के प्रस्तावों एवं समस्याओं को गंभीरता से लेकर निराकरण करें। उन्होंने कहा अधिकारी जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाये गये सवालों का समय से निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि 250 से कम जनसंख्या गांव के लिये सड़क का प्रस्ताव दे सकते है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विनोद गोस्वामी ने कहा कि ऐसा नहीं है कि गांवों में विकास कार्य नहीं हुए है, गांवों में मनरेगा के तहत अच्छे कार्य हुए है। कहा कि विकास खण्ड में यदि कोई कमियां है तो उन्हें दूर कर ली जायेंगी और सदस्यों की समस्याओं के निराकरण में कोई विलम्ब नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि गांव के विकास के लिये प्रधान, क्षेत्र पंचायत, एवं जिला पंचायत आदि ईकाईयां स्थापित है।
तीनों ईकाइयों के आपसी समन्वय से ही गांवों का विकास आगे बढ़ाया जा सकता है। मुख्य विकास अधिकारी सदस्यों के प्रस्तावों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही सुनिश्चित के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने यह भी कहा कि ग्राम पंचायतों में खुली बैठक कराना और वहां के विकास कार्यो की कार्ययोजना तैयार करना सदस्यों की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा लगातार गांवों की समस्याओं को दूर करने के लिये गांवों का भ्रमण कर समस्याओं के निराकरण के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा भी सभी खण्ड विकास अधिकारियों को शनिवार, रविवार को अपने क्षेत्र के गांवों मे जाकर लोगों की समस्याओं के निराकरण के दिये दिये गये है। उन्होंने यह भी कहा कि जिले में ग्राम पंचायतों में कूडे के निस्तारण की व्यवस्था के लिये वहां की जनसंख्या के आधार पर निर्धारित धनराशि देकर कार्य कराये जायेंगे।
बैठक में लोक निर्माण विभाग की चर्चा के दौरान प्रधानों ने अपने क्षेत्र की खस्ता हालत एवं मोटर मार्ग निर्माण से हुई काश्तकारों की क्षति का मुआवजा न मिलने के मामले उठाये। इस पर लोक निर्माण विभाग एवं पीएमजीएसवाई के अधिकारियों ने मुआवजा का भुगतान का आश्वासन दिया। रैस-चोपता मोटर मार्ग की खस्ता हालत का मामला भी संबंधित क्षेत्र के प्रधानों द्वारा उठाते हुए कहा कि सड़क को आरटीओ से पास कराई जाय। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि ऐसी सड़को की सूची उपलब्ध कराई जाय जिन पर यातायात सुचारू है और आरटीओ से पास नहीं है, ताकि उन सडकों को आरटीओ से पास कराने की कार्यवाही की जा सके। सदस्यों ने विधायक निधि की धनराशि न मिलने के मुद्दे पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि आचार संहिता से पूर्व के प्राप्त प्रस्तावों को संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को आगणन के लिये पे्रषित किया गया है।
उन्होंने 10 दिन के भीतर आगणन गठित करने की कार्यवाही के भी निर्देश दिये है। कहा कि इस संबंध में उनके द्वारा समय-समय पर माॅनीटिरिंग की जा रही है। प्रधानों ने 50 प्रतिशत राज्य वित्त पैसे की कटौती के मामले पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा यह मामला नीतिगत है। विद्युत विभाग की चर्चा में सदस्यों ने गांवों में झूलते विद्युत तार, जीर्णशीर्ण विद्युत पोलों का मामले पर विद्युत विभाग के उप खण्ड अधिकारी ने कहा कि जनपद में वित्तीय वर्ष के दौरान 114 तोकों के विद्युतीकरण किया जायेगा तथा 350 विद्युत पोल लगाये जाने की स्वीकृति मिल चुकी है। जिन स्थानों पर विद्युत पोल जीर्णशीर्ण हैं उन्हें बदल दिया जायेगा। सदस्यों द्वारा वर्षो पुरानी पेयजल योजना के पुर्नगठन की मांग की गई। इस पर जल निगम के अधिकारी द्वारा बताया गया कि कुछ पेयजल योजनाओं के प्रस्ताव शासन को भेजे गये है। धनराशि मिलने पर कार्य प्रारम्भ किया जायेग। इस अवसर पर ज्येष्ठ उप प्रमुख गंभीर ंिसंह नेगी, कनिष्ठ उप प्रमुख मनवर ंिसह रावत, जिला पंचायत सदस्य मनोज भण्डारी, प्रदीप बुटोला सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं प्रधानगण उपस्थित थे।