लखनऊ । राष्ट्रीय लोकदल (रालोद ) के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. मसूद अहमद ने बुधवार को कहा कि प्रदेश सरकार के कृपा पात्र अधिकारियों ने सरकार की नाकामी छिपाने के लिए उच्च न्यायालय में झूठा हलफनामा पेश किया जो शर्म की बात है। उन्होंने कहा कि हलफनामा में डेंगू से सिर्फ नौ मौतें दिखाई गई, जबकि सरकारी आंकड़ा 67 का था। डाॅ. अहमद ने यहां कहा कि वास्तविकता यह है कि सूबे में डेंगू चिकनगुनियां जैसी बीमारियों से हजारों लोग काल के गाल में समा गए हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजी रोटी की प्रदेश में मुख्य समस्याएं हैं,लेकिन सपा सरकार तीनों ही प्रमुख क्षेत्रों में नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि इतना सब कुछ होते हुये भी सरकार के प्रतिनिधि वाह वाही लूटना चाहते हैं और एक बार फिर सूबे को अपंग बनाने के लिए पुनः बहुमत पाने की आशा कर रहे हैं।
डाॅ. अहमद ने कहा कि गरीब की थाली सूनी होती जा रही है और केन्द्र तथा प्रदेश सरकार के चहेतों की पौबारह होती जा रही है। उन्होेंने कहा कि जिस प्रदेश की शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुरक्षा की दशा सोचनीय होगी वहां खुशहाली कैसे हो सकती है। इसलिए आने वाले विधान सभा में जनता समाजवादी पार्टी की सरकार को जरूर सबक सिखायेगी।