जोधपुर । जोधपुर के शास्त्री नगर के जी सेक्टर में रहने वाले इरफान द्वारा अपनी पत्नी फराह को तीन बार तलाक तलाक तलाक कह कर छुटकारा पाने के मामले को राजस्थान महिला आयोग ने गंभीरता से लिया है।
महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा ने तत्परता दिखाते हुए पति- पत्नी में सुलह कराने के लिए बुधवार को जोधपुर के महिला थाने में इस मामले को लेकर काउंसलिंग शुरू करवाई है जिसमें पति व पत्नी दोनों को महिला थाने में बुलाया गया है। काॅन्सलिंग में महिला आयोग अध्यक्ष प्रतिनिधि सुमन पोरवाल व महिला सलाह सुरक्षा केंद्र के सदस्य भी शामिल हैं।
गौरतलब है कि फराह नामक एक महिला की शादी इरपफान के साथ 9 साल पहले शादी हुई थी। फराह मंगलवार को अपने मायके से कुछ दिनों बाद वापस ससुराल पहुंची तो पहले तो ससुरालवालों ने उसे घर में घुसने नहीं दिया।
पफराह अपनी मासूम बच्ची के साथ घर के बाहर ही बैठ गई। इस बीच उसका ससुराल वालों से विवाद चलता रहा। पति इरफान ने पफराह को बीच सडक पर ही तीन बार तलाक तलाक तलाक बोलकर उससे छुटकारा पा लिया। इस पर पफराह ने कहा था कि वह न्याय पाने के लिए लड़ाई लड़ेगी।