देहरादून। टैलीनॅार हमेशा से अपने ग्राहकों को नये व किफायती दरों वाले प्लान देने के लिये जाना जाता है। अपने लाईफ फुल पैसा वसूल के वादे पर कायम रहते हुए कम्पनी ने अपने ग्राहकों के लिये फ्री अनलिमिटेड नाईट इन्टरनेट तथा फ्री कालिंग की पेशकश की हैं। इस नये आॅपफर में ग्राहकों को रात 11 बजे से सुबह 7 बजे के बीच अनलिमिटेड फ्री इन्टरनेट तथा रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच टैलीनॅार से टैलीनाॅर अनलिमिटेड फ्री लोकल काॅल्स की सुविधा मिल सकेगी। कम्पनी ने देखा है कि उत्तर प्रदेश वैस्ट सर्कल में इन्टरनेट इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों की संख्या में तेजी से वृद्वि आई हैं इसलिये ग्राहकों की संख्या में हिजापफा लाने हेतु टैलीनाॅर ने अपने समस्त 2 जी व 4 जी के ग्राहकों को रात में फ्री अनलिमिटेड इन्टरनेट देने की घोषण की है। उसी प्रकार से वाईस के ग्राहकों के लिये एस.टी.वी. 18 तथा 39 रूपये की कीमतों वाले पैक के माध्यम से रात में टैलीनॅार से टैलीनाॅर लोकल नम्बर पर फ्री कालिंग की भी घोषणा की हैं। सामान्य समय में इन स्पेशल कीमतो वाले पैक्स पर लोकल काॅल्स हेतु 1 पैसा प्रति 2 सेकेन्ड की दर से काल चार्ज लगेगा तथा इन पैक्स की वैधता 28 दिन से लेकर 90 दिन की होगी।
इस अवसर पर टैलीनाॅर इण्डिया के यू.पी. वैस्ट सर्कल बिजनेस हैड अनिल कुमार कहते हैं कि भारतीय त्यौहार पारिवारिक प्रेम तथा सामाजिक सम्बन्धों को मजबूत बनाते हैं। इस डिजिटल जमाने में मोबाईल कनैक्टिविटी ने लोगों को आपस में जोडने का काम किया है। त्यौहारों के दौरान लोग अपने सगे सम्बन्धियों से सम्पर्क कर उनको त्यौहार की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो यह हमारे लिये भी बेहद जरूरी है कि हम अपने ग्राहकों को इस अवसर पर किफायती दरो वाले प्लान व बाधारहित इन्टरनेट व कालिंग की सुविधा प्रदान करें।