शोणितपुर । मध्य असम के शोणितपुर जिले के बिहाली स्थित बरंगा में आज रविवार की तड़के दो बजे के आसपास ट्रेन की ठोकर से चार बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान गणेश घटवार, गणेश मुंडा, सुरेश चैधरी के रूप में की गई है। अन्य एक की पहचान नहीं हो पाई है। पूर्वाेत्तर सीमा रेलवे के पीआरओ ने बताया है कि यह हादसा बिना रेलवे क्राॅसिंग वाले स्थान से ट्रैक को पार करते समय हुआ।
इस घटना को लेकर इलाके के लोगों में भारी रोष व्याप्त है।
सूत्रों ने बताया है कि बरंगा में एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहां से चारों बच्चे वापस लौट रहे थे। रेलवे लाइन को पार करते समय गुवाहाटी-लखीमपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आने से चारों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची जीआरपी की टीम ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेज दिया है। रेलवे सूत्रों ने कहा है कि पोस्टमार्टम के बाद ही हादसे की असली वजह का पता चल पाएगा।