नई दिल्ली। वर्ल्ड पावरलिफ्टिग चैंपियनशिप की बैंच प्रैस स्पर्धाओं में स्वर्णिम प्रदर्शन जारी रखते हुए भारतीय कप्तान मुकेश सिंह और गौरव शर्मा ने अपने अपने भार वर्ग में लगातार दूसरे दिन भी स्वर्ण पदक जीता।
यूरोपियन चैंपियन मुकेश ने अपने पूर्व प्रदर्शन में 15 किग्रा अधिक वजन उठाकर बेहतर प्रदर्शन किया। वैभव राणा ने रजत पदक जीता जबकि कंवरदीप सिंह ने चोटिल होने के बावजूद कांस्य पदक जीत लिया।
भारतीय टीम के कोच द्रोणाचार्य भूपेन्द्र धवन ने खिलाघ्यिों के शानदार प्रदर्शन पर प्रसन्ना व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि अंतिम दिन के मुकाबलों में भारतीय खिलाड़ी टीम चैंपियनशिप जीतने में कामयाब होंगे।