इस्लामाबाद । पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने पनामा पेपर लीक के खुलासे की जांच के लिए एक सदस्यीय आयोग बनाने का फैसला किया है। जांच आयोग का जिम्मा सुप्रीम कोर्ट के किसी जज को दिया जाएगा और उनके पास सुप्रीम कोर्ट के सारे अधिकार होंगे।
पांच सदस्यीय खंडपीठ ने गुरुवार को पनामा लीक में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनके परिवार के लोगों के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों से जुड़ी याचिका पर सुनवाई करते हुए यह निर्णय सुनाया। समाचारपत्र डाॅन के मुताबिक खंडपीठ ने इस मामले में दाखिल सभी कागजात का अध्ययन करने के बाद यह फैसला सुनाया। गौरतलब है कि इसी हफ्रते सुप्रीम कोर्ट ने पाकिस्तान तहरीके इंसाफ पार्टी नेता इमरान खान की याचिका पर सुनवाई के दौरान पनामा पेपर लीक के खुलासों की जांच के लिए आयोग बनाने का फैसला किया था। तब खंडपीठ ने यह तय नहीं किया था कि खंडपीठ में कितने सदस्य होंगे। उसने दोनों पक्षों से कहा था कि वे लिखित में दें कि उनके अनुसार आयोग को किन-किन विषयों की जांच करनी चहिए। सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय के बाद ही इमरान खान ने 2 नवम्बर को इस्लामाबाद बंद की अपनी अपील वापस ले ली थी।