नई दिल्ली,। 16 नवंबर से शुरू होने जा रहे संसद के शीतकालीन सत्र की रणनीति के लिए कांग्रेस और तृणमूल पार्टी ने केंद्र सरकार द्वारा 500 रुपये और 1000 रुपये की नोटबंदी पर विरोध जताने के लिए सोमवार शाम को संयुक्त बैठक बुलाई है। बैठक के दौरान राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद और लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे तृणमूल नेता सुदीप बंदोपाध्याय से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन के भी मौजूद रहने की संभावना है। इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कल कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी और अन्य विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर सरकार के विमुद्रीकरण के कदम के खिलाफ एकजुट होकर विरोध जताने का विचार पेश किया था।
कांग्रेस और तृणमूल पार्टी की यह बैठक लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक से पहले बुलाई गई है। ताकि संयुक्त रूप दोनों पार्टियां रणनीति बना सकें। कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों जैसे माकपा, भाकपा, सपा तथा बसपा ने सरकार पर जल्दबाजी में और बिना समुचित योजना के यह कदम उठाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि इससे आम आदमी बुरी तरह परेशान हो रहा है। इससे पहले राज्यसभा में पार्टी के उपनेता आनंद शर्मा ने नोटबंदी पर चर्चा के लिए नियम 267 के तहत यह नोटिस भी दिया था।