देहरादून। एक प्रतिष्ठित तथा लाभदायक जीवन बीमा कंपनी, एक्साइड लाइफ इनश्योरेंस ने आज एक्साइड लाइफ संजीवनी को लांच करने की घोषणा की। एक्साइड लाइफ संजीवनी सभी प्रचलित हृदय एवं कैंसर संबंधी स्थितियों के लिए व्यापक कवरेज के पेशकश करने वाली जीवन बीमा कंपनी द्वारा पहला सुनिश्चित लाभ वाला स्वास्थ्य बीमा समाधान है। हृदय तथा कैंसर संबंधी स्थितियां बहुत ही आम हैं। जबकि स्वास्थ्य देखभाल में काफी उन्नति होने से इन जटिल बीमारियों से जीवित रहने की संभावना बढ़ गयी है, उपचार की अत्याधिक उच्च लागत काफी अधिक लागत हो सकती है। यही वह जगह हैं जहां एक्साइड लाइफ संजीवनी आपको वित्तीय रूप से तैयार होने के लिए आगे कदम बढ़ाती है। प्लान मानक गंभीर बीमारियों की पॉलिसी से भिन्न है क्योंकि यह हृदय तथा कैंसर संबंधी स्थितियों के प्रारंभिक अवस्था में तथा प्रमुख चरणों में निदान होने पर एक निश्चित राशि एकमुश्त प्रदान करती है, भविष्य के प्रीमियम को माफ करती है तथा आपको कोई मौजूदा स्वास्थ्य बीमा के अलावा दावा करने की भी अनुमति देती है।
लांच के अवसर पर टिप्पणी करते हुए, एक्साइड लाइफ इनश्योरेंस के एमडी तथा सीईओ, क्षितिज जैन ने कहा, “रिपोर्टों के अनुसार भारत में अनुमानित 127 करोड़ से अधिक की जनसंख्या में, लगभग 4-5 करोड़ लोग कोरोनरी धमनी की बीमारी से पीड़ित हैं। वर्तमान अनुमान दर्शाते हैं कि शीघ्र ही विश्व में सबसे अधिक हृदय और रक्तवाहिकाओं संबंधी बीमारी के मामलों वाला देश भारत हो जाएगा। किसी समय में, अधेड़ अवस्था में या बुढ़ापे में होने वाली बीमारी मानी जाने वाली हृदय की बीमारी, से प्रभावित भारतीय युवाओं की जनसंख्या अपने पाश्चात्य समकक्षों से 10 वर्ष आगे हैं। दूसरी तरफ, भारत में 2-5 मिलियन लोग कैंसर से पीड़ित हैं तथा इसमें प्रति वर्ष 7 लाख कैंसर के रोगियों की बढ़ोत्तरी होती है। सभी कैंसर संबंधी मौतों में 71ः मौतें 30-69 वर्ष के आयु-समूह में होती हैं। जबकि चिकित्सीय बुनियादी सुविधाओं में उन्नति होने से हृदय तथा कैंसर से जीवित बचने की दर को सुधार करने में मदद की, सामना की गयी सबसे बड़ी बाधा खर्चों को प्रबंधिात करने के लिए फंड की अपर्याप्तता है। इन स्थितियों में होने वाले फुटकर खर्चों ने बहुत से परिवारों की जीवनभर की बचत को समाप्त कर दिया।