आयकर विभाग कर रहा जांच
नई दिल्ली । आयकर विभाग एक गंभीर मामले की जांच कर रहा है जिसमें 100 करोड़ रुपए का सोना दिल्ली के बाजार से 8 नवंबर की रात को खरीदा गया । आधीकारिक सूत्रों के मुताबिक कुंदन केयर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (केसीपीएल) ने तीन आउटलेट के माध्यम से उस रात तो 200 से 250 किलोग्राम सोना बेचा। कूचा महाजनी चांदनी चैक इलाके में एक आउटलेट से ही 75 करोड़ का सोना बेचा गया। ईडी के हवाले से छनकर मीडिया में आ रही सूचनाओं के मुताबिक इस पूरी खरीदारी में हर व्यत्तिफ ने 2 लाख रुपये से कम का सोना खरीदा।
दरसअल दो लाख से ऊपर का सोना खरीदने के लिए पैन कार्ड की आवश्यकता होती है। सूत्रों के मुताबिक आईटी विभाग ने अपनी शुरुआती जांच रिपोर्ट केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड और प्रवर्तन निदेशालय को भी सौंप दी है जो मामले में संयुत्तफ रूप से जांच कर सकते हैं। केसीपीएल के अध्किारियों का कहना है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया। वह आईटी विभाग के हर कार्य में उनकी सहायता कर रहे हैं । वहीं यह भी पता चला है कि केसीपीएल ने 8 नवंबर के बाद से दिल्ली की एक्सिस ब्रांच में 90 करोड़ की पुरानी मुद्रा जमा कराई है। गौरतलब है कि प्रधनमंत्राी नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर की रात 8 बजे नोटबंदी का एलान किया था।