अगले चार माह में उत्तराखण्ड में शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य

100 percent vaccination target
ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर्स वाहन को फ्लैग ऑफ करते सीएम।

100 percent vaccination target

सीएम ने एक्सिस बैंक द्वारा दिये गये ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर्स के वाहन को फ्लैग ऑफ किया

देहरादून। 100 percent vaccination target मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से एक्सिस बैंक द्वारा चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग को प्रदान किए गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के वाहन का फ्लैग ऑफ किया। एक्सिस बैंक द्वारा स्वास्थ्य विभाग को 31 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान किए गए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्सिस बैंक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोविड के दौरान एक्सिस बैंक द्वारा जनसेवा के अनेक कार्य किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है।

देशभर में कोविड टीकाकरण तेजी से चल रहा है। उत्तराखंड में चार माह में शत प्रतिशत लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंचाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं उत्तराखंड की जनता के सहयोग से प्रदेश को आगे बढ़ाया जा रहा है। राज्य सरकार जनता की साझीदार के रूप में कार्य कर रही है। इस अवसर पर एक्सिस बैंक के डी.के दास, विवेक, रघुवीर सिंह चैहान, नितिन गुप्ता, पंकज रावत उपस्थित थे।

जरा इसे भी पढ़े

डबल मर्डर का आरोपी दुर्दांत बदमाश टमाटर गिरफ्तार
मुख्यमंत्री धामी ने किया वात्सल्य योजना का शुभारम्भ
हरदा व गणेश गोदियाल ने कांग्रेस का झंडारोहण कर किया चुनाव का आगाज