चमोली । सविधन निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डा0 भीमराव अम्बेडकर की 126वीं जंयती जिले में धूमधम से मनायी गयी। इस अवसर पर जिला कार्यालय सभागार गोपेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्किारी विनोद कुमार सुमन ने डा0 भीमराव अम्बेडकर के चित्रा पर माल्यापर्ण कर आधुनिक भारत के निर्माण में उनके योगदान को याद करते हुए बाबा साहेब के दूरदर्शिता सोच एवं उनके उच्च विचारों से प्रेरणा लेने की बात कही। अद्वितीय विद्वान, विध्विेता एवं देश के पहले कानून मंत्राी बीआर अम्बेडकर को याद करते हुए जिलाध्किारी ने कहा कि भारत के निर्माण में डा. अम्बेडकर का बहुत बडा योगदान रहा है।
उन्होंने जीवनपर्यन्त दलितों के खिलाफ सामाजिक भेदभाव, महिलाओं एवं श्रमिकों की अध्किारों के लिऐ अनेक लडाई लडी तथा भारत को विश्व के सर्वश्रेष्ठ सविधनों में से एक सविधन बनाकर दिया। जिस पर आज पूरे देश को नाज है। उन्होंने सभी अध्किारियों एवं कर्मचारियों को बाबा साहेब की जीवन शैली से प्रेरणा लेकर आध्निक भारत के निर्माण में अपना योगदान देने को कहा। बाबा साहेब की जयन्ती के अवसर पर तहसील, स्कूलों एवं बाल्मीकि बस्तियों में भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
राजकीय इण्टर काॅलेज गोपेश्वर में अपरान्ह 12ः00 बजे से डिजिटल ध्न मेले का जिलास्तरीय कार्यक्रम हुआ। बैकर्स के माध्यम से डिजिटल पेमेन्ट को प्रोत्साहन दिये जाने हेतु भीमऐप के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी। नागपुर में आयोजित डिजिटल ध्न मेला, लक्की ग्राहक योजना तथा डिजिध्न व्यापार योजना से सम्बन्ध्ति मैगा ड्राॅ कार्यक्रमों का सीध प्रसारण देख गया। बाबा साहेब की जंयती पर आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधनमंत्राी ने पूरे देश को संबोध्ति करते हुए डिजिटल पेमेंन्ट सिस्टम को अनाकर देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान करने की अपील की है। इस अवसर पर उप जिलाध्किारी अभिषेक रूहेला, मुख्य कोषाध्किारी वीरेन्द्र कुमार, मुख्य शिक्षा अध्किारी एलएम चमोला, एलडीएम शिवराज क्षेत्राी, एसबीआई के प्रबन्ध्क अनुज कुमार, महाप्रबन्ध्क डीआईसी एमएस सजवाण सहित अन्य अध्किारी, कर्मचारी एवं व्यापार संघ के अनेक प्रतिनिध् मौजूद थे।