15 boxes of illegal liquor recovered from auto
हल्द्वानी। 15 boxes of illegal liquor recovered from auto शहर की पुलिस द्वारा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत काठगोदाम थाना पुलिस ने चेकिंग अभियान में एक ऑटो से 15 पेटी देसी और अंग्रेजी ब्रांड की शराब बरामद की है। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
अवैध शराब के साथ गिरफ्तार ऑटो चालक पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ऑटो चालक से पूछताछ कर रही है। आरोपी ने बताया कि उसका नाम अम्मार शमशाद अली है। वो बनभूलपुरा का रहने वाला है।
शराब को किसी दुकान से खरीद कर ले जाया जा रहा था। थाना प्रभारी प्रमोद पाठक ने बताया कि संभवत शराब को चुनाव के दौरान प्रयोग करने के लिए ले जाया जा रहा था। चालक द्वारा कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया।
चालक से पूछताछ की जा रही है कि शराब किस व्यक्ति के द्वारा मंगायी गयी थी। उत्तराखंड में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतदान होना है। कई प्रत्याशी मतदाताओं को प्रलोभन के लिए शराब बांट रहे हैं।
जरा इसे भी पढ़े
विधानसभा चुनाव में 15 सीट से चुनाव लड़ेगी मुस्लिम सेवा संगठन
हरक व किशोर पर अब भी असमंजस
नौकरी दिलाने के नाम पर 7 लाख से ज्यादा हड़पे