प्रदेश में 2160 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए , 24 की मौत

2160 new corona infected patients

2160 new corona infected patients

देहरादून। 2160 new corona infected patients उत्तराखंड में बीते 24 घंटे के अंदर 2160 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। 24 मरीजों की मौत हुई। 532 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।

सक्रिय मरीजों की संख्या भी 18864 हो गई है। प्रदेश में अब तक 1 लाख 26 हजार 193 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 1 लाख दो हजार 899 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को 28170 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि देहरादून जिले में सबसे अधिक 649 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, हरिद्वार जिले में 461, नैनीताल में 322, ऊधमसिंह नगर में 224, पौड़ी में 114, टिहरी में 142, रुद्रप्रयाग में 32, पिथौरागढ़ में 4, उत्तरकाशी में 89, अल्मोड़ा में 79, चमोली में 22, बागेश्वर में 7 और चंपावत में 15 संक्रमित मिले। वहीं, चार नए कंटेंमेंट जोन बनाए गए हैं।

प्रदेश में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या 90 पहुंच गई है। प्रदेश में अब तक 1892 मरीजों की मौत हो चुकी है। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम होने से रिकवरी रेट 81.54 फीसदी पहुंच गया है।

कोरोना की दूसरी लहर उत्तराखंड में और भी भयावह होती जा रही है। प्रदेश में एक हफ्ते के अंदर जितनी तेजी से मरीजों की संख्या और सक्रिय मामले बढ़े हैं, उतनी ही तेजी से संक्रमितों का रिकवरी रेट गिरा है।

एक हफ्ते पहले जहां 13 अप्रैल को मरीजों का रिकवरी रेट 88.24 फीसदी था वो अब घटकर 81.54 फीसदी ही रह गया है। वहीं बीते एक हफ्ते में एक्टिव केस की संख्या भी दोगुनी हो गई है।

जरा इसे भी पढ़े

निजीकरण के विरोध में हरीश रावत ने रखा मौन उपवास
सीएम ने की कोविड की स्थिति की समीक्षा
कार खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत