24 lakh 56 thousand bill for 200 unit electricity expenditure
श्रीनगर गढ़वाल। कीर्तिनगर ब्लॉक के मणी चोरास निवासी बसंती देवी को विद्युत विभाग ने 24 लाख 56 हजार 500 रुपये का ऑनलाइन बिल ( 24 lakh 56 thousand bill for 200 unit electricity expenditure ) भेजा है। महिला को इस बिल के बारे में तब पता लगा, जब उसकी बहू ने ऑनलाइन बिल चेक किया। इससे पूर्व भी विद्युत विभाग ने बसंती को जुलाई में 24 हजार रुपए का बिल दे चुकी है।
वहीं, 24 लाख रुपए से ज्यादा का बिल देख पूरा परिवार सदमे में है। इससे पूर्व बागवान के भडाली गांव के एक व्यक्ति को भी विद्युत विभाग ने 9 लाख रुपए का बिल भेजा था। ग्रमीणों के विरोध के बाद बिल को सुधारकर एक हजार रुपए किया गया। अब दूसरा मामला बसंती देवी के साथ हुआ है।
बसंती को 6 नवंबर को पता लगा कि विद्युत विभाग ने उनको 24 लाख 56 हजार का बिल थमाया है, जबकि उनकी खर्च की गई यूनिट 200 थी। इससे पूर्व भी बसंती को विद्युत विभाग ने 24 हजार का बिल भेज चुकी है।
विभाग कभी उन्हें मीटर में गड़बड़ी की बात करता है, तो कभी मीटर ठीक होने की दलील देता है। अब बिल देखकर बंसती देवी का पूरा परिवार तनाव में आ गया है। बसंती देवी की बहू अनिता निजवाला ने बताया कि उनका परिवार विद्युत विभाग से परेशान हो चुका है। उन्होंने कहा कि उनका पूरा परिवार इतना बिल कहा से देगा।
वहीं, कीर्तिनगर के एसडीओ अनिल सिंह ने कहा कि जल्द बिल का सुधार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मीटर में खराबी के कारण ऐसा हुआ होगा। उन्हें बिल सुधारकर भेजा जाएगा।
जरा इसे भी पढ़े
इंसानियत हुई शर्मशार, नवजात को जिंदा मिट्टी में दबाया
मौलाना आजाद का जन्मदिन मनाना भूली कांग्रेस
ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में होंगी समानान्तर व्यवस्थायें : मुख्यमंत्री