प्रदेश में 263 नए कोरोना संक्रमित मिले, सात की मौत

263 new corona infected found in uttarakhand

263 new corona infected found in uttarakhand

देहरादून। 263 new corona infected found in uttarakhand प्रदेश में बीते 24 घंटे के भीतर सात कोरोना मरीजों की मौत हुई, जबकि 263 नए कोरोना संक्रमित मिले। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा है। कुल संक्रमितों की संख्या 91544 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार शनिवार को 13423 सैंपलों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं, 263 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। देहरादून जिले में 73 कोरोना मरीज मिले हैं।

नैनीताल में 65, हरिद्वार में 27, ऊधमसिंह नगर में 23, पिथौरागढ़ में 14, पौड़ी में 13, उत्तरकाशी में 11, टिहरी में नौ, चमोली में नौ, बागेश्वर में छह, रुद्रप्रयाग में पांच, अल्मोड़ा में चार और चंपावत जिले में चार संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में सात कोरोना मरीजों की मौत हुई है।

इसमें सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज हल्द्वानी में तीन, एम्स ऋषिकेश में एक, दून मेडिकल कालेज में एक, जिला अस्पताल उत्तरकाशी में एक, गौतम हास्पिटल रुद्रपुर में एक मरीज ने इलाज के दौरान दमतोड़ा है।

प्रदेश में अब तक 1522 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, 463 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इन्हें मिला कर 84461 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 4364 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है। संक्रमितों से ज्यादा मरीज ठीक होने से प्रदेश की रिकवरी दर 92.26 प्रतिशत हो गई है।

जरा इसे भी पढ़े

अवैध गोवंश परिवहन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश
‘केयर और कम्पैशन’ के साथ नव वर्ष में प्रवेश करें : स्वामी चिदानन्द सरस्वती
महानगर महिला कांग्रेस ने नववर्ष पर लोगों की सुख, समृद्धि के लिए किया हवन यज्ञ