31 candidates given appointment letters
देहरादून। 31 candidates given appointment letters सुबे के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने बुधवार को देहरादून हाथीबड़कला स्थित अपने शासकीय आवास आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में लोक सेवा आयोग के माध्यम से कृषि विभाग के अंतर्गत सहायक कृषि सहायक अधिकारी वर्ग-1 के पद पर चयनित 31 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये।
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने सभी नवनियुक्त कार्मिकों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि आज से आप एक नया अध्याय की शुरुवात करने जा रहे है। उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा जो भी कार्य करें उसे पूर्ण ईमानदारी और लगन से करें तथा पूरी कोशिश करें कि जो काम आज होना है उसे आज ही सम्पन्न करें।
आज देहरादून में लोक सेवा आयोग के माध्यम से कृषि विभाग के अंतर्गत वर्ग-1 पद के लिए चयनित 31 सहायक कृषि अधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन और मा. मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी के नेतृत्व में देवभूमि… pic.twitter.com/bTZIrccAYp
— Ganesh Joshi (@ganeshjoshibjp) June 12, 2024
मंत्री गणेश जोशी ने सभी नवनियुक्त कार्मिकों को उत्तराखंड को देश का श्रेष्ठ व नम्बर-एक राज्य बनाने में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा चुनाव से पहले 06 हजार से अधिक लोगों को विभिन्न विभागों द्वारा नियुक्ति पत्र मिल चुके है। मंत्री ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य के युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराने के लिए संकल्पबद्ध है।
इस अवसर पर विधायक महेश जीना, सचिव कृषि विनोद सुमन, कृषि महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान, कृषि निदेशक केसी पाठक, उद्यान निदेशक दीप्ति सिंह सहित विभागीय अधिकारीगण एवं नव नियुक्त कार्मिक उपस्थित रहे।
जरा इसे भी पढ़े
ऊधमसिंहनगर में हुई प्रदेश की पहली जिला योजना की बैठक
नाग मंदिर में मंत्री गणेश जोशी ने नाग देवता का लिया आर्शीवाद
जल्द ही उत्तराखंड का पंचम धाम सैन्य धाम जनता को किया जाएगा समर्पित : गणेश जोशी