प्रदेश में 466 नए कोरोना संक्रमित मिले, 9 मरीजों की मौत

466 new corona infected in Uttarakhand

466 new corona infected in Uttarakhand

देहरादून। 466 new corona infected in Uttarakhand उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 466 नए संक्रमित मामले मिले हैं। वहीं, नौ मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। कुल संक्रमितों का आंकड़ा 71 हजार पार पहुंच गया है। इसमें 65102 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, रविवार को 8616 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, देहरादून जिले में सबसे अधिक 181 संक्रमित मरीज मिले हैं। पौड़ी में 65, हरिद्वार में 53, नैनीताल में 40, पिथौरागढ़ में 38, ऊधमसिंह नगर में 23, चमोली में 16, उत्तरकाशी में 15, टिहरी में 14, चंपावत में सात, अल्मोड़ा में पांच, बागेश्वर में पांच, रुद्रप्रयाग जिले में चार लोग संक्रमित मिले हैं।

प्रदेश में नौ मरीजों की मौत हुई है। इसमें सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में तीन, दून मेडिकल कॉलेज में एक, एम्स ऋषिकेश में एक, हिमालयन हॉस्पिटल में दो, महंत इंदिरेश हॉस्पिटल में एक, एचएनबी बेस हॉस्पिटल श्रीनगर में एक संक्रमित मरीज ने उपचार के लिए दौरान दम तोड़ा है।

मरने वाले संक्रमित मरीजों की संख्या 1155 हो गई है। वहीं, 251 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है। वर्तमान में 4368 सक्रिय मरीज अस्पतालों और होम आइसोलेशन में उपचार ले रहे हैं।

सैंपल जांच बढ़ेगी तो संक्रमितों का आंकड़ा भी बढ़ेगा

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार की ओर से सैंपलिंग बढ़ाने के लिए दावे किए जा रहे हैं, लेकिन एक माह के भीतर सप्ताह में सबसे कम सैंपलों की जांच की गई। सैंपल जांच बढ़ेगी तो संक्रमितों का आंकड़ा भी बढ़ेगा। बीते सप्ताह की तुलना में इस सप्ताह करीब आठ हजार कम सैंपलों की जांच की गई।

प्रदेश में कोरोना काल को 252 दिन यानी 36 सप्ताह का समय बीत गया है। प्रदेश में पहला संक्रमित मरीज मिलने से अब तक 12.36 लाख सैंपलों की जांच की गई। पिछले सप्ताह प्रदेश में 72173 सैंपलों की जांच कर 2966 लोग संक्रममित मिले थे। जबकि 2332 मरीज ठीक हुए थे।

लेकिन 15 से 21 नवंबर तक 36 वें सप्ताह में कुल 64278 सैंपलों की जांच गई, जिसमें 2788 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। वहीं, 2955 मरीज ठीक हुए हैं। एक माह पहले 24 अक्तूबर को एक सप्ताह में 85110 सैंपलों की जांच की गई थी। इसके बाद जांच में धीरे-धीरे कमी आई है। वर्तमान में 17 हजार से अधिक सैंपलों की जांच प्रतीक्षा में है।

जरा इसे भी पढ़े

मुख्यमंत्री ने किया दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना का शुभारम्भ
हरिद्वार-देहरादून नेशनल हाईवे पर अब चुकाना होगा टोल टैक्स
आम जनता के लिए खुला जानकी सेतु