4G Smartphone में अपग्रेड करने के तरीके को आसान बनाया
देहरादून । भारती एयरटेल (‘‘एयरटेल’’) ने आज अधिक से अधिक भारतीयों को डिजिटल दुनिया में लाने के लिये एक अन्य विशेष पहल की है। इस पहल के तहत एयरटेल के 2जी/3जी मोबाइल ग्राहकों को 4G Smartphone लेने पर 30 जीबी डाटा मुफ्त मिलेगा। प्रीपेड ग्राहकों को 30 दिनों के लिये प्रतिदिन 1 जीबी डाटा मुफ्त मिलेगा, चाहे वह किसी भी पैक से चार्ज करें। पोस्टपेड ग्राहकों को अपनी पहली बिल साइकल में 30 जीबी डाटा मुफ्त मिलेगा और साथ ही अपने प्लान के लाभ भी।
भारती एयरटेल की सी.एम.ओ. वाणी वेंकटेश ने कहा, ‘‘लोग तेजी से 4जी स्मार्टफोन्स अपना रहे हैं। लाखों ग्राहक 3जी से 4जी में अपग्रेड करेंगे, जो कि लंबे समय का निवेश है। यह ग्राहकों को लाभ देने वाले सबसे बड़े प्रोग्राम्स में से एक है और इस पहल से हमारे ग्राहकों को 4जी स्पीड का अनुभव मिलेगा और उनके स्मार्टफोन्स की पूरी क्षमता मिलेगी।
4G Smartphone लेने की आकांक्षा पूरी करेंगे
हमें विश्वास है कि इससे हमारे लाखों ग्राहक 4जी स्मार्टफोन लेने की आकांक्षा पूरी करेंगे और यह उनके लिये बहुत लाभप्रद होगा।’’ यह प्रोग्राम एयरटेल की ‘मेरा पहला स्मार्टफोन’ पहल का पूरक है, जिसके अंतर्गत एयरटेल ने वहन करने योग्य 4जी स्मार्टफोन का खुला तंत्र निर्मित करने और उन्हें फीचर फोन के मूल्य पर बाजार में लाने के लिये कई मोबाइल निर्माताओं के साथ भागीदारी की है। इस पहल को भारत के ग्राहकों से सकारात्मक प्रतिसाद मिला।
एयरटेल सैमसंग, इंटेक्स, कार्बन, लावा, सेल्काॅन, मोटोरोला, लेनोवो, नोकिया, आईटेल, ज़ेन और लीफोन से पहले ही गठबंधन कर चुका है। यह सभी स्मार्टफोन्स कैश बैक लाभों और विशेष बंडल्ड प्लान्स के साथ आते हैं, जिनमें डाटा और असीमित काॅलिंग की सुविधा है।