पटना । बिहार के एक व्यवसायी को अपने चार्टर्ड 5.5 करोड़ के पुराने बड़े नोटों को लेकर चार्टड प्लेन में उग्रवाद प्रभावित नागालैंड के दीमापुर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया है। केंद्रीय जांच एजेंसियां व सीआईसएफ के अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं। हालांकि, घटना की बाबत पूछने पर मुंगेर पुलिस ने ऐसी किसी जानकारी से इंकार किया है। जानकारी के अनुसार बिहार के मुंगेर निवासी व्यवसायी ए सिंह ने सिरसा (हरियाणा) से चार्टड जेट प्लेन से साढ़ पांच करोड़ के पुराने बड़े नोटों के साथ नागालैंड के लिए उड़ान भरी।
इसकी सूचना मिलने पर दीमापुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा बल अलर्ट हो गए। जैसे ही प्लेन की दीमापुर में लैंडिंग हुई, सुरक्षा बलों ने उसे घेर लिया। फिर, जांच के दौरान रुपये बरामद कर लिए गए। विदित हो कि हजार व पांच सौ के पुराने नोटों पर प्रतिबंध के बाद करेंसी में काला धन रखे लोग परेशान हैं। ऐसे लोग काला धन खपाने की तरह-तरह की जुगत लगा रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियां इस मामले को इसी नजर से देख रही हैं। व्यवसायी के बड़ी मात्रा में नोटों को लेकर उग्रवाद प्रभावित नागालैंड जाने से अन्य गंभीर सवाल भी खड़े हो गए हैं।