5वें देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ

5th Dehradun International Film Festival inaugurated
फिल्म फेस्टिवल के शुभारंभ अवसर पर अतिथि।

5th Dehradun International Film Festival inaugurated

देहरादून। 5th Dehradun International Film Festival inaugurated  तुलाज इंस्टिट्यूट ने आज 5वें देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन की मेजबानी की। इस समारोह में जाने-माने भारतीय बॉलीवुड अभिनेता गोविंद नामदेव और प्रियांशु चैटर्जी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत अनंत नारायण महादेवन द्वारा निर्देशित गौर हरि दास्तान, विकास गिरी द्वारा निर्देशित पसंद नापसंद, श्रीनिवास ओले द्वारा निर्देशित घरतरू रिवाइवल ऑफ वाटरमिल्स और शेखर दत्तात्री द्वारा निर्देशित द रेस टू सेव द अमूर फाल्कन की स्क्रीनिंग के साथ हुई।

प्रसिद्ध भारतीय फिल्म अभिनेता प्रियांशु चैटर्जी, जो अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म श्तुम बिनश् के लिए जाने जाते हैं, ने तुलाज इंस्टिट्यूट और तुलाज इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों के साथ बातचीत सत्र में हिस्सा लिया।

उत्तराखंड फिल्म की शूटिंग के लिए एक अद्भुत जगह

उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “उत्तराखंड फिल्म की शूटिंग के लिए एक अद्भुत जगह है। मुझे व्यक्तिगत रूप से देहरादून से बेहद प्यार है और मेरी मां का भी जन्म यहीं हुआ था। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान ‘ऑफिसर अर्जुन सिंह आईपीएस’ और ‘लिटिल बेबी’ में अपने आगामी काम के बारे में दर्शकों के साथ अपने विचार साझा किये।

अभिनेता गोविंद नामदेव, जो ओह माई गॉड, दम मारो दम, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी और राजू चाचा जैसी कई फिल्मों के लिए प्रसिद्ध हैं, ने बॉलीवुड उद्योग में अपनी यात्रा के बारे में बच्चों को जानकारी दी।

गोविंद ने अपनी आगामी फिल्म ‘ऑफिसर अर्जुन सिंह आईपीएस’ के बारे में दर्शकों के साथ जानकारी साझा की, जिसमें वह एक भ्रष्ट राजनीतिज्ञ की भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने सिनेमा के क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले थिएटर करने और अपने चरित्र को बेहतर करने पर जोर दिया।

मेजबानी करने के लिए बहुत उत्साहित

उन्होंने कहा, मैंने 120 से अधिक फिल्में की हैं और हर बार मैं यह सुनिश्चित करता हूं कि मैं जो भी भूमिका निभाऊं, उसे बहुत पूर्णता के साथ दर्शाउ। निर्देशक अरशद सिद्दीकी और निर्माता लक्ष्मी नारायण पांडे ने भी फेस्ट के पहले दिन छात्रों के साथ बातचीत करी।

इस अवसर पर मौजूद निर्देशक तुलाज इंटरनेशनल स्कूल रौनक जैन ने कहा, ‘हम देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के 5वें एडिशन की मेजबानी करने के लिए बहुत उत्साहित हैं।

इस उत्सव का आयोजन करने के पीछे हमारा मुख्य उद्देश्य छात्रों को बॉलीवुड उद्योग की प्रख्यात हस्तियों को देखना और उनसे बातचीत करने के लिए एक मंच प्रदान करना है। इस अवसर पर अध्यक्ष तुलाज ग्रुप सुनील कुमार जैन, सचिव संगीता जैन, निदेशक तुलाज इंटरनेशनल स्कूल रौनक जैन और राघव गर्ग आदि उपस्थित रहे।

जरा इसे भी पढ़ें

स्मैक के साथ एक तस्कर को पुलिस ने दबोचा
आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल
अवैध रिश्तों के शक में की थी पत्नी की हत्या