भोपाल,। टीटी नगर पुलिस ने कार सवार दो युवकों को साढ़े आठ लाख रूपये के साथ पकड़ा । पुलिस को सूचना मिली थी कि इतनी बड़ी रकम लेकर दोनों किसी से मिलने वाले हैं। पकड़े गए नोट में दो हजार और पांच सौ रुपये के नए नोट भी शामिल हैं। पुलिस को आशंका हैं कि पुराने नोटों को बदलने के लिए इन्हें ले जाया जा रहा था। एएसपी राजेश सिंह चंदेल के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि दो युवक कार में नए नोट लेकर कहीं बाहर जाने की पिफराक में हैं। सोमवार रात दस बजे पुलिस ने पत्रकार काॅलोनी के पास एक कार रोककर तलाशी ली। कार में करीब साढ़े आठ लाख रूपए के नए नोट रखे हुए थे।
पुलिस ने पूछताछ के लिए दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। पकड़े गए युवकों में कोहेफिजा निवासी मसूद अली और कोलार निवासी नीतेश गुप्ता शामिल हैं। नीतेश के पास से 5 लाख 52 हजार 500 रुपये मिले हैं। इनमें दो-दो हजार रुपए के 244 नोट, पांच सौ रुपये के 91 नोट शामिल हैं। जबकि मसूद से दो लाख 57 हजार रुपये मिले हैं। इनमें दो-दो हजार रुपये के 126 नोट और पांच-पांच सौ रुपये के 10 नोट हैं। उनके पास ये नोट कहां से आए, पुलिस इसकी जांच कर रही है।