चमोली। विधानसभा सामान्य निर्वाचन के तहत चमोली जिले में ड्यूटी पर जाने वाले कार्मिकों ने रविवार को भी वंपर मतदान किया। कार्मिकों के मतदान के अंतिम दिन आज बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र में 604, थराली विधानसभा क्षेत्र में 255 तथा कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में 93 कार्मिकों ने मतदान किया। राइका गोपेश्वर एवं पीजी काॅलेज गोपेश्वर में तीनों विधानसभा क्षेत्र के मतदेय स्थल बनाये गये थे जहाॅ कार्मिकों ने मतदान किया।
मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार सुमन ने चुनाव ड्यूटी पर नियुक्त सभी कार्मिकों को अनिवार्य रूप से मतदान करने के निर्देश दिये है। उन्होंने कार्मिकों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे मतदान कराने जा रहे है, इसलिए उन्हें स्वयं पहले वोट करना चाहिए। विदित हो कि कार्मिकों द्वारा पहले दिन 82 दूसरे, दिन 950 तथा तीसरे दिन 952 वोट मतपेटी में डाले गये। अब तक 1984 कार्मिक अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके है। इसके अतिरिक्त डाक मत पत्र हेतु वाहरी जनपदों के 240 से अधिक कार्मिकों द्वारा पफार्म-12 भी जमा कराये गये। विगत चुनावो पर नजर डाले तो आज तक किसी भी चुनाव में 20 प्रतिशत से अधिक चुनाव ड्यूटी वाले कार्मिकों द्वारा मतदान नही किया गया।