A high speed truck hit the buffalo buggies
हरिद्वार। A high speed truck hit the buffalo buggies पुरकाजी हाईवे पर तेज रफ्तार डंपर ने मार्ग से गुजर रहे भैंसा बुग्गियों को टक्कर मार दी। हादसे में किसान और भैंसे की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर जमकर हंगामा किया। बता दें अल सुबह लक्सर-पुरकाजी हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ब्रह्मानवाला गांव निवासी पोपिन, शेखर और प्रह्लादपुर निवासी सौरभ सुबह करीब पांच बजे अपनी-अपनी भैंसा बुग्गी लेकर गांव से निकले थे। वह कतार से हाईवे पर चल रहे थे, तभी तेज रफ्तार डंपर ने भैंसा बुग्गी को टक्कर मार दी। हादसे में पोपिन की मौके पर ही मौत हो गईं। जबकि शेखर और सौरभ घायल हो गए।
हादसे में भैंसे ने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया। जानकारी पर उनके परिजन मौके पर पहुंचे। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन पर खनन और ओवरलोड वाहनों पर लगाम न लगाने के आरोप लगाए। साथ ही प्रदर्शन कर विरोध जताया।
खानपुर विधायक उमेश शर्मा ने बताया कि डंपर की टक्कर से हादसा हुआ। कहा कि मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और डंपरों के खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ेगी। विधायक द्वारा उचित मुआवजा दिलाने की बात कही गई। वहीं सीओ मंगलौर विवेक कुमार मौके पर पहुंचे जहां लोगों को शांत कराकर जाम को खुलवाया गया। साथ ही डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत जल्द गिरफ्तार करने की बात कही। वहीं घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम छाया हुआ है।
जरा इसे भी पढ़े
अल्मोड़ा में बड़ा सड़क हादसा, 36 लोगों की मौत
सल्ट सड़क हादसे पर जमीअत ने जताया गहरा दुःख
सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर