A steep rise in crime incidents
भाजपा का गिरगिटी चरित्र व महिला विरोधी चेहरा पूरे देश के सामने हुआ नग्नः माहरा
कांग्रेसी आज प्रदेश भर में करेंगे विरोध प्रदर्शन, फूंकेंगे पुतला
देहरादून। A steep rise in crime incidents उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने हरिद्वार जनपद के बहादराबाद में भाजपा नेता व ओबीसी आयोग के सदस्य की और से नाबालिग युवती के साथ किये गये दुष्कर्म और हत्या की घटना को मानवता को शर्मसार करने वाली घटना बताते हुए कहा कि भाजपा का गिरगिटी चरित्र एवं महिला विरोधी चेहरा पूरे देश के सामने नग्न हो चुका है।
माहरा ने कहा कि उत्तराखंड राज्य की भाजपा सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल में राज्य में हत्या, चोरी, डकैती, मासूमों से बलात्कार जैसे जघन्य अपराधों की घटनाओं में भारी वृद्धि हुई है। अंकिता भण्डारी हत्याकाण्ड, हेमा नेगी हत्याकाण्ड, पिंकी हत्याकाण्ड, मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में नाबालिग से बलात्कार, मंगलौर में अस्पताल के बाहर से विवाहिता को अगवाकर सामूहिक दुष्कर्म|
श्रीनगर अस्पताल में युवती से बलात्कार का प्रयास, अल्मोड़ा के द्वाराहाट क्षेत्र में नाबालिग दलित युवती के साथ बलात्कार, देहरादून में शौच के लिए निकली महिला को बंधक बनाकर दुष्कर्म के बाद अब हरिद्वार जनपद के बहादराबाद में 13 साल की मासूम के साथ सामूहिक बलात्कार के उपरान्त हत्या की घटना मानवता को शर्मशार करने वाली घटना है।
महिला अत्याचार की इन घटनाओं से गिरती कानून व्यवस्था तो उजागर हुई ही है ये घटनायें मानवता को शर्मसार करने वाली तथा देवभूमि उत्तराखण्ड की अस्मिता को कलंकित करने वाली घटनाये हैं। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने भी इन घटनाओं की निन्दा करते हुए कहा कि प्रदेश में घट रही महिला अपराध एवं बलात्कार की घटनाओं के विरोध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माहरा के निर्देश पर 28 जून, 2024 को कांग्रेसजनों की और से प्रदेश के सभी जिला एवं महानगर मुख्यालयों में विरोध प्रदर्शन के साथ भाजपा सरकार का पुतला दहन कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की जायेगी।
अंकिता हत्याकांड व बहादराबाद की घटना के तार सत्ताधारी दल से जुडे हैंः माहरा
माहरा ने कहा कि चाहे अंकिता भण्डारी हत्याकाण्ड हो या बहादराबाद में 13 साल की मासूम के साथ सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या की घटना इन महिला अपराध की घटनाओं में सत्ताधारी दल भाजपा से जुड़े लोगों का नाम सामने आने के कारण राज्य पुलिस पर इन घटनाओं में लीपापोती का दबाव बनाया जा रहा है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इन घृणित बलात्कार और हत्याकांड की घटनाओं की कठोर शब्दों में निंदा करते हुए दोषियों को फांसी की सजा दिये जाने की मांग करती आ रही है ताकि इस प्रकार के अपराध करने वालों के लिए एक नजीर साबित हो। उन्होंने कहा कि चाहे अंकिता भण्डारी हत्याकांड हो या बहादराबाद की घटना इन सबके तार सत्ताधारी दल से जुड़े हुए हैं।
जरा इसे भी पढ़े
भाजपा नेताओं ने एक भी वादा पूरा नहीं किया : करन माहरा
भाजपा सरकार कर रही देश के लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या : करन माहरा
युवाओं के लिए ‘पांच गारंटी’ से आएगी रोजगार क्रांति : कांग्रेस