स्कूल माफियाओं के खिलाफ आम आदमी सेना ने किया प्रदर्शन

Aam Aadmi sena protest against school mafia

Aam Aadmi sena protest against school mafia

देहरादून। महिला मोर्चा आम आदमी सेना ने आज लैंस डाउन चौक पर स्कूल माफियाओं के खिलाफ प्रदर्शन किया (Aam Aadmi sena protest against school mafia)। आम आदमी सेना ने सरकार से मांग की कि बच्चों की स्कूलों की फीस में 50 प्रतिशत तक कटौती की जाये। करोना काल में बच्चो के अभिभावको के रोजगार एवं व्यवसाय बर्बाद हो गये हैं। अभिभावक अपने बच्चो की स्कूल फीस देने में सक्षम नहीं हैं।

आम आदमी सेना महिला मोर्चा अध्यक्ष गुलिस्ता खानम ( Gulista Khanam ) ने सरकार से कड़े शब्दों में कहा कि लोगो की नौकरी करोना काल में चली गई, लोग अपने घर की जरूरी चीजे तक नहीं खरीद पा रहे हैं। उस पर स्कूलों की फीस का खर्च नहीं झेल पा रहे हैं। उनके लिए फीस देना नामुमकिन हो गया है।

गुलिस्ता खनम ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुये कहा कि सरकार स्कूल माफियाओं से मिली हुई है। सरकार खुद नहीं चाहती कि स्कूल फीस कम हो क्योंकि उत्तराखण्ड में ज्यादातर स्कूल नेताओं के ही हैं, इसलिए स्कूल माफिया अपनी दादागिरी चला रहे हैं। आम आदमी जिसके पास ना काम है, ना नौकरी और ना ही व्यवसाय चर रहा है। सबकुछ करोना काल में बर्बाद हो गया है।

आम आदमी सेना से सरकार को खुली चुनौती दी है कि 10 दिन में उत्तराखण्ड सरकार ने 50 प्रतिशत तक स्कूल फीस कम करने को कोई कदम नहीं उठाया तो आम आदमी सेना उत्तराखण्ड के सभी स्कूल के सामने प्रदर्शन करना शुरू कर देगी।

इस मौके पर आम आदमी सेना उत्तराखण्ड सचिव बबिता, महिला मोर्चा मीडिया प्रवक्ता कोनिका चांदना, जिला अध्यक्ष चेतना खत्री, समरीन, चांद बीबी, नासरीन और सैकड़ो महिला मौजूद थी।

जरा इसे भी पढ़े

व्यापारियों की समस्याओं का जल्द हो समाधान : मैसोन
पंचायती राज विभाग से निकाले गए आउटसोर्स कर्मी फिर धरने पर बैठे
घस्यारी कल्याण योजना को दी मंजूरी