Accused of double murder arrested
देहरादून। Accused of double murder arrested पुलिस ने नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत माता मंदिर रोड पर ब्यूटी पार्लर संचालिका कामना रोहिला और अजय वर्मा उर्फ रिंकू हत्याकांड में वांछित परवेज उर्फ वसरू को हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार कर लिया है।
कामना की हत्या की साजिश में पति समेत तीन लोग पहले ही जेल जा चुके थे। विवेचना के दौरान आरोपी परवेज के गैर जमानती वारंट के बाद कुर्की नोटिस जारी कराए गए।
नेहरू कॉलोनी में 30 अगस्त 2019 को ब्यूटी पार्लर संचालिका की लूट के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जबकि उसका पति अशोक उर्फ कपिल रोहिल्ला घायल हो गया था।
पति अशोक ने हत्या में अपने बुआ के लड़के अजय उर्फ रिंकू का हाथ होने की संभावना जताई थी। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद हत्या में कामना के पति अशोक रोहिला के अलावा सरधना निवासी उसके दोस्त गौरव उर्फ गोलू और दीपक को गिरफ्तार कर लिया था।
इनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पिस्टल और सीसीटीवी का डीवीआर बरामद कर लिया गया था। इस दौरान यह खुलासा हुआ था कि इन लोगों ने अजय वर्मा उर्फ रिंकू की पहले ही हत्या कर शव राजस्थान में फेंक दिया था।
पुलिस ने बाद में रिंकू के कपड़े आदि बरामद कर लिए थे। तब जाकर रिंकू की हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था।
जरा इसे भी पढ़ें
अंतरराज्यीय चोर गैंग का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार
डीजीपी अशोक कुमार की वेबसाइट हैक, आपत्तिजनक सामग्री की अपलोड
महिला की दिनदहाड़े गला दबाकर हत्या