फर्जी फेसबुक आईडी के आरोपी को भेजा जेल

Accused of fake Facebook ID

Accused of fake Facebook ID

हल्द्वानी। Accused of fake Facebook ID पार्लर संचालक को एक युवती की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उस पर युवती की फर्जी अश्लील वीडियो व फोटो डालना भारी पड़ गया। युवती ने इसकी शिकायत वनभूलपुरा थाना पुलिस से की।

पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए आरोपी पार्लर के संचालक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया है। वनभूलपुरा में रहने वाली एक युवती ने वनभूलपुरा थाने में लाइन नम्बर 16 निवासी नाजिम पुत्र फहीम के खिलाफ तहरीर सौंपते हुए कहा कि नाजिम दो पार्लरों का संचालक है। कुछ माह पूर्व वह उसके पार्लर में काम करती थीं।

आरोपी के चाल चलन को देखकर युवती ने वहां से काम छोड़ दिया था। तभी से नाजिम ने उसके नाम से एक फर्जी फेसबुक आईडी बना डाली। उस आईडी में नाजिम ने उस युवती के अश्लील फर्जी फोटो व वीडियो डाल कर उसको अपलोड कर लिया था।

युवती के पास कई फर्जी कॉल आने लगी

युवती की यह अश्लील वीडियो देखकर युवती के पास कई फर्जी कॉल आने लगी। जब वह इन कालों से परेशान हो गयी तो उसे पता लगा कि नाजिम नामक इस आरोपी ने उसकी फर्जी आईडी बनाकर उसे बदनाम करने की साजिश रची है।

जब युवती ने नाजिम से ऐसी हरकत करने से मना किया तो उसने युवती को जान से मारने की धमकी दे डाली। लोक लाज के डर से युवती ने कई बार समझाने का प्रयास किया लेकिन आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और तब जाकर युवती ने यह बात अपने परिजनों से कही।

परिजनों ने वनभूलपुरा थाना पहुंच कर युवती से नाजिम के खिलाफ तहरीर दिला दी। तहरीर पाकर थाना प्रभारी सुशील कुमार ने आरोपी नाजिम को धर दबोचा। पुलिस ने आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश किया है। जहां से उसे जेल के लिए रवाना कर दिया है।

जरा इसे भी पढ़ें

प्रदेश में 12 जिलों में ब्लॉक प्रमुखों का चुनाव परिणाम घोषित
एनजीटी के आदेशों को ठेंगा, बहुमंजिला इमारतों का हो रहा निर्माण
ससुर ने ही की थी बहू की हत्या