Accused of molesting a foreign woman arrested
देहरादून। Accused of molesting a foreign woman arrested तीर्थनगरी ऋषिकेश में विदेशी महिला से छेड़छाड़ करने वाला एक मनचला पकड़ा गया है। इस मनचले ने स्पेन से आई पर्यटक के साथ छेड़छाड़ की। पुलिस ने विदेशी टूरिस्ट की शिकायत के बाद इस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।
लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में एक विदेशी महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। एसएसपी श्वेता सिंह ने बताया कि 14 दिसंबर को स्पेन की एक महिला ने तहरीर दी थी कि एक युवक ने उसका पीछा किया और उसे अकेला पाकर उससे छेड़छाड़ की कोशिश की।
विरोध करने के बाद युवक फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी तलाश शुरू कर दी। पुुलिस ने गश्त के दौरान आरोपी को पकड़ने में कामयाबी पा ली है। आरोपी का नाम अंकित निवासी सहारनपुर उप्र बताया जा रहा है। आरोपी मुनीकीरेती के एक होटल में काम करता है।
जरा इसे भी पढ़े
शिक्षक के घर हुए गोलीकांड का खुलासा, एक गिरफ्तार
02 करोड़ की ठगी करने वाले अभियुक्त को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
हर्रावाला में मंदिर को अपवित्र करने वाला गिरफ्तार