पेट्रोल पंप में हुई लूट का आरोपी दबोचा

Accused of robbery in petrol pump arrested
पकड़ा गया आरोपी।

Accused of robbery in petrol pump arrested

देहरादून। Accused of robbery in petrol pump arrested पेट्रोल पम्प में हुई हजारों की लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक बदमाश को लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त बाइक व लूटी गयी नगदी भी बरामद की गयी है।

जानकारी के अनुसार बीती 21 दिसम्बर को भुवनेश्वर पुत्र महादेव बहुगुणा निवासी रायपुर किद्दुवाला द्वारा थाना रायपुर में तहरीर देकर बताया गया कि आठ दिसम्बर को लाडपुर स्थित उनके पेट्रोल पम्प पर बाइक सवार एक अज्ञात बदमाश द्वारा सेल्समैन से हजारों की लूट को अंजाम दिया गया है।

मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लुटेरे की तलाश शुरू कर दी गयी। लुटेरे की तलाश में जुटी पुलिस टीम को इस बीच सूचना मिली कि उक्त लूट में शामिल लुटेरा इन दिनों लुधियाना स्थित अपने गांव में है। जिस पर पुलिस टीम लुधियाना पहुंची और कल देर रात उक्त लुटेरे को लूट में प्रयुक्त बाइक व लूटी गयी चार हजार की नगदी सहित गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में उसने अपना नाम नितिन कुमार पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी गाजियाबाद बताया। बताया कि उसने 8 दिसम्बर को अपने भाई की बाइक से उक्त लूट की घटना को अंजाम दिया था।

बताया कि जब उसने कुछ दूर जाकर लूटे हुये रुपये गिने तो वह 5000 थे तथा लूटे गये रूपयो मे काफी रूपये घटना के समय रास्ते मे ही गिर गये थे जबकि कुछ रुपये खर्च हो गए हैं। बताया कि जैसे ही मुझे पता चला कि रायपुर पुलिस मुझे तलाश कर रही है, इसके चलते गिरफ्तारी से बचने हेतू लुधियाना आ गया था।

जरा इसे भी पढ़े

लाखों की स्मैक के साथ दो गिरफ्तार
सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, 2 युवक गिरफ्तार
सावित्री देवी हत्याकांड का खुलासा, गांव का युवक ही निकला कातिल