अंकिता मर्डर केस : आरोपी पुलकित का परिवार हरिद्वार से गायब

accused Pulkit's family missing from Haridwar

accused Pulkit’s family missing from Haridwar

देहरादून। accused Pulkit’s family missing from Haridwar अंकिता भंडारी मर्डर केस आरोपी पुलकित का परिवार लोगों का विरोध और आक्रोश देखते हुए हरिद्वार से गायब हो गया है। जिसका फिलहाल कुछ पता नहीं चल पा रहा है।

बताया जा रहा है कि लगातार जनता का विरोध हरिद्वार में भी पुलकित के परिवार के खिलाफ देखा जा रहा था। जिसके बाद पुलकित के पिता, भाई और परिवार के दूसरे सदस्य घर में ताला लगाकर कहीं चले गए हैं। जिसके बाद उनके घर पर सन्नाटा पसरा हुआ है।

हालांकि अभी तक एसआईटी स्थानीय पुलिस उनके घर नहीं पहुंची है, लेकिन लोगों के विरोध और डर के बीच पूरा परिवार कहां गया है इसका पता नहीं चल सका है।

पुलकित के परिवार को बार-बार यह लग रहा था कि उनके घर को भी निशाना बनाया जा सकता है। ऐसे में पूरा परिवार समय रहते वहां से चला गया है।

बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी हरिद्वार में भी परिवार के दूसरे सदस्यों से पूछताछ कर सकती है। इसके साथ ही कई जगह पर तलाशी भी की जा सकती है।

एसआईटी ने हरिद्वार पुलिस से पुलकित आर्य का क्रिमिनल रिकॉर्ड मांगा है। जिसके बाद बहादराबाद और हरिद्वार कोतवाली में दर्ज मुकदमों की पूरी जानकारी एसआईटी को सौंपी जा रही है, ताकि आरोपी पुलकित आर्य पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी हो सके।

जरा इसे भी पढ़े

अंकिता भंडारी के परिजनों से मिले पूर्व सीएम हरीश
अंकिता भंडारी मामले का खुलासा, ओरापितों ने कबूला अपना जुर्म
चीला पावर हाउस से मिला अंकिता का शव