Action taken against 6 officers of GB Pant University
जीबी पंत विश्वविद्यालय में आरोपियों को पद से हटाया
देहरादून। Action taken against 6 officers of GB Pant University जीबी पंत विवि में युवक को मुर्गा कर पीटने के मामले में छह अधिकारियों पर गाज गिरी है। कुलपति की संस्तुति पर अपर मुख्य कार्मिक अधिकारी डॉ. गौहर ताज ने अपर निदेशक प्रशासन, सुरक्षाधिकारी, सतर्कता अधिकारी एवं तीन सहायक सुरक्षा अधिकारियों को पद से हटा दिया है। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में एक युवक को मुर्गा बनाकर पीटने के मामले में छह अधिकारियों पर गाज गिरी है।
कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान की संस्तुति पर अपर मुख्य कार्मिक अधिकारी डॉ. गौहर ताज ने अपर निदेशक प्रशासन डॉ. विवेकानंद, सुरक्षाधिकारी जीएस बोहरा, सतर्कता अधिकारी एवं तीन सहायक सुरक्षा अधिकारियों को पद से हटा दिया है। अपर निदेशक प्रशासन का पदभार डॉ. ताज ने अपने पास रखा है। सुरक्षाधिकारी बोहरा का प्रभार लीगल एडवाइजर सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल गोकरन सिंह को सौंपा है।
सुरक्षा अधिकारी डॉ. जीएस बोहरा ने 24 गार्डों को काम से हटा दिया गया था। उनपर मनमानी का आरोप लगा था। इसके विरोध में सुरक्षा गार्ड कई दिनों से आंदोलन कर उन्हें हटाने की मांग पर अड़े थे। सोमवार को विधायक तिलकराज बेहड़ ने युवक को मुर्गा बनाकर लाठियों से पिटाई करते हुए सुरक्षा अधिकारी डॉ. जीएस बोहरा का वीडियो अपने फेसबुक पेज पर साझा कर मामला राजभवन और मानवाधिकार आयोग में ले जाने की बात कही थी।
मामले ने तूल पकड़ा तो विवि प्रशासन भी हरकत में आया था। मंगलवार को कुलपति की संस्तुति पर अपर मुख्य कार्मिक अधिकारी ने कार्रवाई को लेकर आदेश जारी किए। इसके तहत संस्थापनाधिकारी कृषि महाविद्यालय में वरिष्ठ प्रयोगशाला सहायक व सहायक सतर्कता अधिकारी प्रकाश जोशी, प्रौद्योगिक महाविद्यालय में फोरमैन व सहायक सुरक्षाधिकारी मदन मेहरा, वेटरिनरी कालेज में प्रयोगशाला तकनीशियन व सहायक सुरक्षाधिकारी रवींद्र कुमार मिश्रा, प्रौद्योगिक महाविद्यालय में वरिष्ठ प्रयोगशाला सहायक व सहायक सुरक्षाधिकारी धर्मपाल यादव को तत्काल प्रभाव से उनके अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया है। अभी सहायक सुरक्षा अधिकारियों का प्रभार किसी को नहीं सौंपा गया है।
वहीं इंकलाबी मजदूर केंद्र और ठेका मजदूर कल्याण समिति ने रामलीला मैदान में आयोजित सभा में पेरिस कम्यून के शहीदों को याद किया। साथ ही मजदूर वर्ग के समाजवाद के लिए संघर्षों की क्रांतिकारी विरासत को आगे बढ़ाने पर जोर दिया।
उन्होंने आंदोलनकारियों से सुरक्षाकर्मियों को वापस काम पर रखने और डॉ. महेंद्र शर्मा व संतोष कुमार का तबादला रद्द होने तक शांतिपूर्वक आंदोलन जारी रखने की बात कही। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक वार्ता के बाद सभा में मोर्चा पदाधिकारियों ने बताया कि वार्ता सकारात्मक दिशा में चल रही है। कहा कि अभी सिर्फ छह अधिकारियों से अतिरिक्त प्रभार वापस लिए गए हैं, जिस पर खुश होने की जरूरत नहीं है।
जरा इसे भी पढ़े
हमारे पास विकल्प काफी, बस हमें संकल्प लेने की जरूरत : राज्यपाल
पंतनगर विश्वविद्यालय हमारे राष्ट्र का गौरव : एनएसए अजीत डोभाल