एक्यूपंक्चर का राज सामने आ गया

Acupuncture

एक्यूपंक्चर एक चीनी उपचार है जो सुइयों के माध्यम से विभिन्न रोगों का किया जाता है और अब चिकित्सा विज्ञान ने यह रहस्य जान लिया है कि शारीरिक दर्द में कमी कैसे आता है। यह बात अमेरिका में होने वाली एक चिकित्सा अनुसंधान में सामने आई।
एल.ए. जैव चिकित्सा अनुसंधान में पाया गया कि यह सदियों पुरानी चीनी तरीका जिल्द से नाइट्रिक ऑक्साइड का उत्सर्जन करता है, जिससे दर्द निवारक रसायन शरीर में रिलीज होते हैं।
जरा इसे भी पढ़ें : कद लंबा करने में मददगार आसान तरीके

हालांकि शोध में बताया गया है कि यह प्रक्रिया तभी कारगर साबित होता है जब सुइयों को सहजता से शरीर में प्रवेश किया जाये। आमतौर पर यह क्रिया विभिन्न प्रकार के दर्द जैसे कमर दर्द, माईग्रेन या अन्य के लिए इस्तेमाल किया जाता है। वैसे तो चीनी परंपराओं के अनुसार इस तरह से शरीर में एक रहस्यमय ऊर्जा हरकत में आता है लेकिन इस नए शोध के अनुसार यह कोई जादूई अमल नहीं जैसा दावा किया जाता है।
जरा इसे भी पढ़ें : बैठने की आदत कैंसर का खतरा बढ़ाए

इस शोध के दौरान अठारह से साठ साल की उम्र के 25 पुरुषों और महिलाओं पर एक्यूपंक्चर विधि की परीक्षा की गई। शोधकर्ताओं ने 2 मिनट के लिए सहजता से सुइयों को धीरज से घुमाया और इस प्रक्रिया बीस मिनट तक जारी रखा गया। परिणाम से पता चला कि एक्यूपंक्चर से नाइट्रिक ऑक्साइड का स्तर कम होता है जो कि शरीर में दर्द निवारक रसायनों हरकत में लाता है। शोधकर्ताओं के अनुसार एक्यूपंक्चर दर्द निवारक दवाओं के सुरक्षित विकल्प साबित हो सकता है लेकिन इस विधि को विशेषज्ञ से इलाज कराना ही बेहतर होता है।
जरा इसे भी पढ़ें : अगर कैंसर से बचना है तो खाने में करे इसका चीज का उपयोग