Administration launched campaign against illegal mining
देहरादून। Administration launched campaign against illegal mining जनपद में अवैद्य खनन का भण्डारण एवं अवैद्य परिवहन पर जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने सख्ति दिखाते हुए उपजिलाधिकारियों को छापेमारी अभियान चलाने के दिशा-निर्देश दिए। जिसके तहत 10 वाहनों का अवैद्य खनन पर चालान तथा 3 वाहन को सीज किया गया।
उपजिलाधिकारी सयुक्त मजिस्ट्रेट देहरादून मनीष कुमार ने 2 ट्रकों एवं उपजिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार ने 8 वाहनों का चालान कर 2 लाख से अधिक धनराशि का जुर्माना वसुला गया। जबकि 3 वाहनों के कागजात न होने तथा खनन सामाग्री ले जाने पर सीज किया गया।
जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने संबंधित उपजिलाधिकारियों को कड़ी निर्देश दिए कि जनपद में अवैद्य खनन के विरूद्ध छापामारी अभियान चलाया जाए। कहा कि किसी भी प्रकार के अवैद्य खनन न हो इस बात को गम्भीरता से लेना सुनिश्चित करेेंगे।
यमुना नदी के अवैद्य खनन ले जाते हुए तीन वाहनों को सीज किया गया। जबकि 8 वाहनों का चालान कर 2 लाख से अधिक धनराशि वसूली की। वहीं उपजिलाधिकारी /संयुक्त मजिस्ट्रेट देहरादून ने खैरा मानसिंह माल देवता के पास 2 ट्रकों करे अधिक मात्रा में खनन ले जाते हुए चालान कर संबंधित को कारण बताओ नोटिस तक किया। छापेमारी अभियान में उपजिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार, सहायक परिवहन अधिकारी रंजन कुमार सहित सभी कार्मिक उपस्थित थे।
जरा इसे भी पढ़े
हाईटेंशन लाइन टूटने से होते होते बचा बड़ा हादसा
बड़ा खुलासा: दोस्त ही निकला हत्या का मास्टरमाइंड
बेरोजगार मंच ने किया सीएम आवास कूच