ओवर रेटिंग पर प्रशासन की छापेमारी

Administration raids on over-rating
छापेमारी करती टीम।

Administration raids on over-rating

देहरादून। Administration raids on over-rating कोरोना वायरस महामारी के दौर में फल-सब्जी के दाम में मनमानी की शिकायतें मिल रही हैं। इसी को देखते हुए प्रशासन और मंडी समिति की ओर से कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी में 15 दुकानदारों के चालान किए गए। साथ ही सभी को दुकान के बाहर रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट कुशुम चैहान और उपजिलाधिकारी सदर गोपालराम बिनवाल ने पुलिस टीम के साथ धर्मपुर सब्जी मंडी व एलआइसी बिल्डिंग स्थित सब्जी मंडी में छापेमारी की गई।

चेकिंग के दौरान ओवर रेटिंग कर रहे फल व सब्जी विक्रेताओं के खिलाफ मौके पर ही कार्रवाई की गई, जिसमें 15 विक्रेताओं के चालान काटे गए और रेट लिस्ट लगाने के निर्देश दिए गए। सिटी मजिस्ट्रेट ने पुलिस कर्मियों को ओवर रेटिंग पर लगातार निगरानी रखने और रेट लिस्ट चस्पा न करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए।

उन्होंने फल और सब्जी विक्रेताओं को सख्त हिदायत दी कि यदि कोई दुकानदार ओवर रेटिंग करते हुए पाया जाता है या दुकान पर रेट लिस्ट चस्पा नहीं मिलती है तो ऐसे विक्रेताओं की दुकान व ठेली सील की जा सकती है।

उधर, मंडी समिति के सचिव विजय थपलियाल के नेतृत्व में टीम ने कई स्थानों पर सब्जी की दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया। उन्हें सभी जगह दुकानों के बाहर रेट लिस्ट चस्पा मिली।

जरा इसे भी पढ़े

संपूर्ण लॉकडाउन ही एकमात्र उपाय : सुबोध उनियाल
सभी स्कूलों की ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित
कोविड प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने प्रशासनिक अधिकारियों को आड़े हाथों लिया