Advertisement will be issued to listed News portals
देहरादून। Advertisement will be issued to listed News portals आज सूचना महानिदेशालय में सूचना महानिदेशक डॉ रणवीर चौहान से स्वतंत्र पत्रकारों ने सौंपी ज्ञापन। पत्रकारों ने डीजी से मिलकर पूर्व में जारी किये गए विज्ञापन से वंचित सूचीबद्ध पत्रकारों आर ओ जारी करने की मांग की।
स्वतंत्र पत्रकार समूह की जायज मांग को सूचना महानिदेशक ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि किसी भी पत्रकार साथियों के साथ अहित नहीं होगा। और विज्ञापन शेष बचे हुए पोर्टलों को अति शीघ्र उन्हें सूचना विभाग द्वारा आर ओ जारी किया जायेगा।
वहीं सूचना महानिदेशक की इस त्वरित घोषणा से स्वतंत्र पत्रकारों में ख़ुशी की लहर दिखाई दी और वहां समर्थन में आये 20 से 25 पोर्टलों के स्वामियों ने सूचना महानिदेशक की जमकर प्रशंशा के साथ साथ डी जी का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर स्वतंत्र पत्रकारों में आलोक शर्मा,घनश्याम जोशी,दीपक धीमान,सोमपाल,दीपक गुसाईं,मनीष व्यास,अफरोज खान,गुड्डू,संदीपजनधारी,सी एम एस कैंथूड़ा, मंजीत सिंह, शूरवीर सिंह कठैत, अनूप ढौंढियाल, रीतेश चौहान, घनश्याम च्नद्र जोशी, सुभाष चंद्रा, हर्ष पांडेय, मनीष कुमार, हेमचंद पुरोहित, रजत शर्मा, रणजीत सिंह रावत, दीवान सिंह राणा, प्रभाकर रावत, राजेश बहुगुणा आदि मौजूद रहे।
जरा इसे भी पढ़े
जमीन फ्रॉड के मामलों में किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए : मंडलायुक्त
सीएम धामी ने किया 200 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
विधानसभा यमकेश्वर में कांग्रेस के हाथ करें मजबूत : प्रीतम सिंह