रघुवंशी हत्याकांड के गवाह के आवास पर फायरिंग

Advocate Sushil Raghuvanshi massacre

Advocate Sushil Raghuvanshi massacre

देहरादून। Advocate Sushil Raghuvanshi massacre जनपद पौडी के कोटद्वार क्षेत्र में देर रात फायरिंग कर दहशत फैलाने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार बहुचर्चित एडवोकेट सुशील रघुवंशी हत्याकांड के सरकारी गवाह योगम्बर नेगी उर्फ डब्बू के जीवानंदपुर स्थित घर पर अज्ञात बदमाशों द्वारा फायरिंग की गई, जिससे वहा कुछ समय के लिए अफरा-तफरा मच गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की गहनता से जांच की. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दिया है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि योगंबर नेगी काफी समय से यहां निवासरत नहीं हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी ने बताया कि घटना रात 8.30 बजे की है।

बाइक सवार दो बदमाशों ने रघुवंशी हत्याकांड के सरकारी गवाह योगम्बर उर्फ डब्बू के घर पर फायरिंग कर दहशत फैलाने का प्रयास किया है।

सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की पहचान करने के प्रयास में जुटी हुई है। जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जायेगा।

जरा इसे भी पढ़ें

विवेचना लंबित रखी गयी तो नपेंगे थानेदार
खनन माफियाओं ने 4000 करोड़ का अवैध कारोबार किया
जो गनर के हकदार भी नहीं उन्हे सीएम ने दी थी जेड़ श्रेणी की सुरक्षा