Advocates of Nirbhaya convicts
मसूरी। Advocates of Nirbhaya convicts निर्भया रेप केस में चारों आरोपियों की फांसी एक बार फिर टलने के लोगों में खासा आक्रोश है। जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने दोषियों के अधिवक्ता एपी सिंह का मसूरी में पुतला फूंककर जमकर नारेबाजी की।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि अधिवक्ता द्वारा निर्भया के दोषियों को लगातार बचाने का प्रयास किया जा रहा है। वह कानूनी दाव पेंच खेलकर आरोपियों की फांसी को टलवाने का काम कर रहे हैं, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
नगर पालिका सभासद दर्शन सिंह रावत और स्थानीय निवासी मनीष कुकशाल ने कहा कि निर्भया हत्याकांड से पूरा देश दहल गया था। इस घटना के बाद पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हुआ था।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि हाल ही में कोर्ट ने आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई थी। जिसके बाद एक फरवरी के दिन चारों आरोपियों को फांसी दी जानी थी, लेकिन अधिवक्ता एपी सिंह द्वारा कोर्ट में याचिका डाली गई।
ऐसे में कोर्ट ने आरोपियों की फांसी पर अगली सुनवाई तक रोक लगा दी है और दोषियों के फांसी में हो रही देरी से उनके आक्रोश है।
जरा इसे भी पढ़ें
ज्वैलर्स से चेन ठगी का आरोपी गिरफ्तार
नई कार्यकारिणी को लेकर कांग्रेस में असंतोष जारी
300 पेटी देशी शराब पकड़ी, दो गिरफ्तार