जम्मू । तीन दिन की आजादी के बाद मंगलवार को अलगाववादियों के बंद से एक बार फिर कश्मीर में सामान्य जनजीवन प्रभावित होता दिखाई दे रहा है। सरकारी कार्यालयों को छोड़कर सभी दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं।
बंद के मद्देनजर प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना से निबटने के लिए सभी संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। जबकि श्रीनगर सहित विभिन्न शहरों और कस्बों में बंद के बावजूद निजी वाहन और रेहड़ी-पटरी पर सामान बेचने वाले सड़कों और बाजारों में नजर आ रहे हैं। बंद के दौरान अलगाववादियों ने महिलाओं से अपने-अपने इलाके में रैलियां करने का आह्वान किया था लेकिन दोपहर तक किसी जगह कोई रैली नहीं हुई। जगह-जगह पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों की अतिरिक्त टुकड़ियां तैनात की गई हैं।