नई दिल्ली : नगर निगम चुनाव की तिथि आने के बाद सभी पार्टयों ने कमर कस लीं है ,जहाँ एक तरफ बड़ी पार्टिया कांग्रेस ,आप और बीजेपी दिल्ली के सत्ता पे काबिज रही है वही दूसरी तरफ छोटी पार्टिया भी अपना दमखम दिखाने के लिए तैयारी कर रही है ।इस कड़ी में एक नया नाम AIMIM जुड़ गया है , ओवैसी की पार्टी इस बार दिल्ली के नगर निगम चुनाव में हिस्सा लेगी और हो सकता है 60 सीट्स पर अपने कैंडिडेट उतारे। उत्तरप्रदेश में मिली असफलता के बावजूद दिल्ली में AIMIM के एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए लोगों में उत्साह है ,लगभग 1000 लोगों ने अब तक पार्टी से अपना एप्लीकेशन फॉर्म दाखिल किया है । वार्ड 100 से अफ़ज़ल खान अफरीदी जिन्होंने पार्टी का झंडा काफी अरसे से उठाया हुआ है उन्होंने भी अपने वार्ड से AIMIM पार्टी के जारी किये गए एप्लीकेशन फॉर्म भरा । इस मौके पैर मीडिया से बात करते हुए अफ़ज़ल खान ने बताया की लोगों की समस्या को देखते हुए और लोगों की सहमति पर मैंने परचा दाखिल किया है ,उन्होंने बताया की वार्ड की बदहाली ,गन्दगी गुंडागर्दी को खत्म करने के लिए युवाओं को आगे आना पड़ेगा तभी जाकर हमारा कल सुधरेगा