नई दिल्ली । केंद्र सरकार द्वारा कालेधन पर रोक के लिए की गई नोटबंदी के खिलाफ पं बंगाल की सीएम ममता बनर्जी मुखर हैं। बुध्वार को राष्ट्रपति भवन तक मार्च के बाद गुरुवार को उन्होंने दिल्ली की आजादपुर मंडी में रैली की जिसमें पीएम मोदी को धमकी देते हुए कहा कि सरकार इस समस्घ्या का अगले तीन दिन में हल निकाले नहीं तो हम नहीं छोड़ेगे। रैली में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ पहुंची ममता ने कहा कि हम डरते नहीं लड़ते हैं, गोली चलाना है चला दो, जेल में डालना है डाल दो हम नहीं डरते। आपने 50 दिन मांगे हैं लेकिन पहले एक दिन जीने दो पिफर 50 दि मांगों। यह लड़ाई हिंदुस्तान को बचाने के लिए है।
सत्ता में आ गए इसका मतलब यह नहीं की मनमर्जी करेंगे। ममता ने सरकार की प्लास्टिक ईकोनाॅमी वाली बात पर प्रहार करते हुए कहा कि पीएम विदेश जाकर देश की ध्रती को भूल चुके हैं। अगर सरकार कालेधन के खिलाफ लड़ना चाहती है तो हम साथ हैं लेकिन इस फैसले को जल्द वापस ले। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्राी अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नोटबंदी की आड़ में कालाधन पनप रहा है और भ्रष्टाचार बढ़ा है। इससे भ्रष्टाचार नहीं मिटेगा, भ्रष्घ्टाचार के खिलाफ हमने भी लड़ाई लड़ी है और जान की बाजी तक लगा दी।