बेंगलुरु से आइसलैंड को जा रही भारतीय महिला को जर्मनी के फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट के सिक्योरिटी ने उन्हे कपड़े उतारने के लिए कहा। जिस पर भारतीय महिला नाराजगी जताते हुए फेसबुक पोस्ट पर लिखकर पूरे मामले की शिकायत एयरपोर्ट के अथॉरिटी से की। सेकोई जवाब नही मिला। जब पूरे मामले की जानकारी विदेश मंत्री सुषमा स्घ्वराज को मिली तो जर्मन सिटी में भारत के कंसुलेट जनरल से इस मामले पर रिपोर्ट मांगी।
जब पति को देखे सुरक्षा अधिकारियों तो बदले अपने तेवर शक के वजह से सिक्घ्योरिटी ऑफिसर महिला को एक कमरे में ले गए एंव महिला की जिद पर उनके पति (आइसलैंड नागरिक) को बुलाया गया जिन्घ्हें देखते ही एयरपोर्ट के सिक्घ्योरिटी ऑफिसर के तेवर बदलने लगे एंव महिला को छोड़ दिया गया। महिला ने कहा की मै यह सोचती हूं कि अगर कोई गोरा आइसलैंड सिटीजन,