सुपर डांसर सीजन-2 के फेम आकाश थापा ने किया मेगा रोड शो

Akash thapa ka mega road show
सुपर डांसर सीजन-2 के Akash thapa ka mega road show
देहरादून । सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले सुपर डांसर सीजन-2 के टाॅप चार में अपना स्थान पक्का करते हएु आकाश थापा ने गुरूवार को देहरादून में मेगा रोड़ शो करके (Akash thapa ka mega road show) अपने प्रशंसकों से वोटों की अपील की। आकाश थापा के साथ उनके पिता दीपक थापा, माता व बहन वर्षा थापा भी उनके साथ चलकर जनता से अपने पुत्र को डांस प्रतियोगिता में विजय बनाने के लिए अपील कर रहे थे।
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भारी संख्या में महिलाओं ने आकाश थापा के साथ रोड़ शो में भाग लिया। गुरूवार 8 मार्च को आकाश थापा का जोलीग्रांड एयर पोर्ट पर भव्य स्वागत किया किया। रोड़ शो के दौरान डोईवाला, लच्छीवाला, हर्रावाला, मियांवाला, मोहकमपुर, जोगीवाला, रिंग रोड़ 6 नं पुलिया, लाडपुर पहुंचने पर क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने आकाश का स्वागत किया गया।
इसके बाद मेगा रोड़ शो सहस्त्रधारा रोड़, आईटी पार्क, पैसिफिक माॅल, जाखन, जोहड़ीगांव, गढ़ीकैैंट, बल्लूपुर चैक, बल्लीवाला चौक, आईएसबीटी, कारगी चौक, मोथरावाला से इन्द्रपुरी फार्म होते हुए आकाश अपने स्कूल पहुंचे। उन्होंने स्कूल पहुँच कर अपनी शिक्षिकाओं का आशीर्वाद लिया तथा अपने सहपाठियों के साथ फोटो भी खिंचवाई।

Akash thapa देहरादूनवासियों के समक्ष डांस किया

इसके बाद शाम को महिन्द्रा ग्राउंड गढ़ीकैंट में आकाश थापा द्वारा देहरादून वासियों के लिए डांस रखा गया। आकाश ने सुपर डांसर सीजन-2 में जिन गीतों पर डांस करके प्रदेश वासियों व देशवासियों का दिल जीता, उन्हीं गीतों पर एक बार फिर उन्होंने देहरादूनवासियों के समक्ष डांस किया तथा महिन्द्रा ग्राउड में मौजूद सभी दर्शकों का दिल जीत लिया। इस दौरान आकाश को आकाश थापा फैंस क्लब, वीर गोरखा कल्याण समिति, प्रदेश महासचिव प्रधान संगठन, हैल्प क्राॅस, गोरखा इन्टर नेशनल सोसियोकल्चरल फाॅउडेशन, गोरखा डेमोक्रेटिक फ्रंट व गुरूंग समाज सपोट कर रहे हैं।
आकाश थापा के मेगा रोड़ शो के दौरान हैल्प क्राॅस के सचिव विशाल थापा, लच्छीवाला की प्रधान गीता, धूधली के प्रधान कमल थापा, बालावाला की प्रधान शबनम थापा, वीर गोरखा कल्याण समिति के सचिव देविन शाही, कल्चरल सचिव यामू राना, रामगढ़ गोरखाली सुन्दर सभा के अध्यक्ष हरी थापा, समाज सेवी अनीता प्रधान, उमा शाही, आशू थापा सहित हजारों लोग साथ में चल रहे थे और लोगों से सुपर डांसर सीजन-2 का विजेता बनाने के लिए वोट मांग रहे थे।
जरा इसे भी पढ़ें : किरन दूबे की हाॅलीवुड मूवी सीरीज जल्द होगी रिलीज
जरा इसे भी पढ़ें : परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन ले जाना प्रतिबंध