Alert in Uttarakhand regarding Delta Plus variant
देहरादून। Alert in Uttarakhand regarding Delta Plus variant तीन राज्यों में कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामले मिलने के बाद जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर महाराष्ट्र, तमिलनाडु और मध्यप्रदेश से आने वाले यात्रियों पर पैनी नजर रखी जा रही है।
डेल्टा प्लस वैरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर इन तीनों राज्यों से आने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है। डोईवाला के सीएमएस कुंवर सिंह भंडारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की एक टीम को जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर लगाया गया है। जो नए वैरिएंट वाले राज्यों से आने वाले यात्रियों पर पैनी नजर बनाए हुए है।
उन्होंने कहा कि तीन राज्य जिसमें महाराष्ट्र, तमिलनाडु और मध्यप्रदेश से आने वाले यात्रियों की जांच मुख्य रूप से की जा रही है। मौके पर ही यात्रियों की एंटीजन जांच की जा रही है। कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामले सामने आने के बाद सतर्कता बरती जा रही है। जिसको लेकर प्रशासन ने उत्तराखंड में भी अलर्ट जारी किया है।
स्वास्थ्य विभाग भी एयरपोर्ट और बॉर्डर पर पैनी नजर बनाए हुए है। कोरोना का कहर अभी भी जारी है। लोग जहां कोरोना की दूसरी लहर के कहर से अभी उबरे भी नहीं है कि अब कोरोना का नया डेल्टा प्लस वैरिएंट ने दस्तक दे दी है। यह नया डेल्टा प्लस वायरस तेजी से फैल रहा है।
महाराष्ट्र, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश में नए डेल्टा प्लस के कई केस सामने आ चुके हैं। जिसके बाद से लोगों में डर का माहौल बन गया है। उत्तराखंड में भी कोरोना के इस नए डेल्टा प्लस वैरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है।
जरा इसे भी पढ़े
वीडियो बनाने को नदी में कूदे दो युवक, एक की मौत, एक बाल-बाल बचा
जन समस्याओं का समाधान सरकार की पहली प्राथमिकता : मुख्यमंत्री
तेजस्वनी ने उठाया अनाथ, बेसहारा बच्चों का जिम्मा