लाॅटरी के माध्यम से किया गया मदिरा की दुकानों का आवंटन

Allocation of liquor shops

Allocation of liquor shops

देहरादून। Allocation of liquor shops जिलाधिकारी सी रविशंकर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में वित्तीय वर्ष 2019-20 हेतु देशी/विदेशी मदिरा की अव्यवस्थापित मदिरा की दुकानों का लाॅटरी के माध्यम से समस्त आवेदकों की उपस्थिति में पूरी पारदर्शिता और विडियोग्राफी के माध्यम से व्यवस्थापन (आवंटन ) किया गया।

लाटरी के माध्यम 5 विदेशी तथा 11 देशी दुकानों का आवंटन किया गया, जिसमें मदिरा की कुल 5 विदेशी दुकानों से कुल 25,47,12,964-(पच्चीस करोड़ सैंतालिस लाख बारह हजार नौ सौ चौंसठ) तथा देशी मदिरा की कुल 11 दुकानों से 58,85,68,428 रु (अठावन करोड़ पिच्चासी लाख अड़सठ हजार चार सौ अट्ठाईस) रू0 राजस्व प्राप्त हुआ।

Allocation of liquor shops
देशी व विदेशी मदिरा की दुकानों का लाॅटरी के माध्यम से आवंटन के दौरान डीएम व अन्य अधिकारी।

इस दौरान 11 देशी मदिरा की दुकानों में से 3 दुकानों के लिए केवल एक-एक आवेदक थे, जिस कारण दुकानों का आवंटन उनके नाम किया गया। जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी को उपस्थित समस्त आवेदकों को लाॅटरी द्वारा आवंटन की समस्त प्रक्रिया और आवेदन के साथ की तथा आवंटित होने के पश्चात शुल्क इत्यादि समस्त औपचारिकताओं को बताने के निर्देश दिये।

दुकानों के आवेदकों को बारीकी से जांचा गया

जिला आबकारी अधिकारी मनोज उपाध्याय ने बताया कि मदिरा की देशी व विदेशी दुकानों के आवेदकों को बारीकी से जांचा गया है और उनकी हैसियत को देखते हुए और अन्य औपचारिकताएं पूरी करने पर ही आवेदनों को आवंटन की प्रक्रिया में शामिल किया गया है।

उन्होंने कहा कि जिस दुकान का आवेदन शुल्क यदि 25 लाख से अधिक है तो उसको आज ही जमा करना होगा तथा शेष मानक के अनुसार राशि जमा करनी होगी।

इस दौरान ध्यान रखा गया कि एक आवेदक को पूरे राज्य में दो से अधिक दुकान आवंटिन न होने पाये साथ ही उसकी हैसियत भी आवंटित दुकान के अनुसार जायज हों लाटरी द्वारा आवेदन की प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बरती गयी और उपस्थित आवेदकों ने समस्त प्रक्रिया से पूरी तरह से संतुष्टी व्यक्त की।

इस दौरान  अपर जिलाधिकारी  बीर सिंह बुदियाल सहित आबकारी विभाग के अधिकारी एवं कार्मिकों के साथ ही आवेदन प्रक्रिया में भाग लेने वाले आवेदक उपस्थित थे। 

जरा इसे भी पढ़ें

एसिड अटैक के आरोपी को पुलिस ने दबोचा
मुख्यमंत्री ने किया दून में कोस्ट गार्ड भर्ती सेंटर का शिलान्यास
आयुष मंत्री ने नाक के नीचे हुए कई तबादले