Alteration in the duties of IAS and PCS officers
देहरादून। Alteration in the duties of IAS and PCS officers प्रदेश सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय वन सेवा और सचिवालय सेवा व राज्य सिविल सेवा के 11 अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल किया है। IAS दिलीप जावलकर से मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूसीएडीए का दायित्व हटा दिया गया है।
IAS सोनिका को मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूसीएडीए का दायित्व सौपा गया है। आईएएस विजय कुमार को अपर सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकरी का दायित्व सौंपा गया है।
IFS धीरज पांडे को संयुक्त निदेशक राज्य पर्यावरण संरक्षण एव जलवायु परिवर्तन निदेशालय का दायित्व सौंपा गया है। सचिवालय सेवा के देवेंद्र पालीवाल को अपर सचिव आपदा प्रबंधन बनाया गया है।
सचिवालय सेवा के ही रमेश कुमार को अपर सचिव विद्यालयी शिक्षा बनाया गया है। PCS उदयराज को अपर सचिव ग्राम्य विकास का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
PCS नवनीत पांड को संयुक्त निदेशक उत्तराखंड प्रशासन अकादमी नैनीताल का दायित्व सौंपा गया है। पीसीएस संजय कुमार से संयुक्त निदेशक उत्तराखंड प्रशासन अकादमी नैनीताल का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया गया है।
पीसीएस प्रकाश चंद्र से निदेकश महिला डेयरी हल्द्वानी का दायित्व हटा दिया गया है। PCS दीप्ति सिंह से अपर सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी हटाकर निदेशक महिला डेयरी हल्द्वानी का दायित्व सौंपा गया है।
जरा इसे भी पढ़ें
अवैध रिश्तों के शक में की थी पत्नी की हत्या
दून में खुलेगा प्रदेश का पहला हवाई जहाज रेस्टोरेंट ऐरोडाइन
अधिकारियों ने कुपोषित बच्चों को गोद लिया