Ambedkar National Congress Party
अंबेडकर नेशनल कांग्रेस पार्टी बनेगी पिछड़ों की आवाज
जातिगत जनगणना किये जाने की उठाई मांग
देहरादून। Ambedkar National Congress Party अखिल भारतीय ओबीसी महासभा, ओबीसी-एससी-एसटी व अल्पसंख्यक संयुक्त संगठन व अंबेडकर नेशनल कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड की ओर से दीपावली मिलन कार्यक्रम का आयोजन अंबेडकर भवन में किया गया। इस कार्यक्रम में अंबेडकर नेशनल कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को पार्टी की और से जिम्मदारी भी दी गई।
संजीव कुमार को महासचिव, विजय सिंह को हरिद्वार लोकसभा प्रभारी, बुद्धि लाल व प्रेम सिंह को सचिव, अनीता राणा को महासचिव महिला मोर्चा में नियुक्ति दी गई। वहीं इस मौके पर पार्टी व ओबीसी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राम बचन राजभर ने कहा कि सच्चाई की आवाज को बुलंद करने के लिए सभी को एक मंच पर आना होगा।
अंबेडकर कांग्रेस दलितों, शोषित, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों की आवाज बनकर उभर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में अगर कोई पार्टी ओबीसी समाज को जनसंख्या के आधार पर टिकट नहीं देगी तो उस पार्टी का विरोध किया जाएगा। उन्होने देवस्थानम बोर्ड के गठन का स्वागत किया है, साथ ही जातिगत जनगणना की मांग की है।
जरा इसे भी पढ़े
21 साल की विकास यात्रा में लगातार तरक्की कर रहा है उतराखंड : कौशिक
‘बातें कम-काम ज्यादा’ गीत का सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया विमोचन
पर्यटन विभाग के रिक्त पदों पर जल्द होगी भर्ती